Monday , July 14 2025

मुंबई बारिश LIVE: अंधेरी स्टेशन के पास गोखले ब्रिज का स्लैब गिरा, 2 घायल, वेस्टर्न रूट ठप

मुंबई बारिश LIVE: अंधेरी स्टेशन के पास गोखले ब्रिज का स्लैब गिरा, 2 घायल, वेस्टर्न रूट ठप

मुंबई के अंधेरी स्टेशन के पास ओवरब्रिज का एक स्लैब गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. इससे लोकल सेवा भी रोक दी गई है. करीब दो घंटे से अंधेरी और विरार के बीच लोकल सेवा रुकी है. पुलिस के मुताबिक, ब्रिज हादसे में दो लोग घायल हुए हैं. कुछ अन्य लोगों …

Read More »

विदेशी चंदे के नियम में बदलाव पर केंद्र से जवाब तलब

विदेशी चंदे के नियम में बदलाव पर केंद्र से जवाब तलब

सुप्रीम कोर्ट ने विदेशी चंदे के नियम में बदलाव पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। इस बारे में एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और अन्य ने जनहित याचिका दायर की है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि एफसीआरए (फारेन कंट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट-2010) में हुए बदलाव के बाद कोई भी …

Read More »

3 जुलाई : सुबह की बड़ी खबरें, आज बनी रहेगी इनपर नजर

3 जुलाई : सुबह की बड़ी खबरें, आज बनी रहेगी इनपर नजर

बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत के मामले में बहेद हैरान करने वाली बात सामने आई है। मरने वालों में शामिल ललित परिजनों से कहता था कि उसके शरीर में पिता की आत्मा आती है।   मंदसौर केस : सिर्फ 10 दिनों में कोर्ट में चालान …

Read More »

जानिए कैसा रहेगा आज आपके दिन का हाल

जानिए कैसा रहेगा आज आपके दिन का हाल

राशि के अनुसार हम भविष्य में होने वाले कामों का पूर्वानुमान लगा सकते हैं, हर कोई ये जानना चाहता है कि आगे उसके भविष्य में आगे क्या होने वाला है. तो चलिए जानते हैं राशि के जरिये कि आज आपका दिन कैसा रहेगा. मेष : मानसिक शान्ति रहेगी, पारिवारिक जीवन खुशहाल …

Read More »

ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर में ‘लापरवाही’ की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

विश्वभर में अपनी हरियाली के लिए विख्यात ग्रीन पार्क स्टेडियम अब फ्लड लाइट में कम रोशनी के कारण बड़े क्रिकेट मैच की मेजबानी गंवा सकता है। यहां पर निर्माण का काम करने वाली संस्था आवास-विकास परिषद प्रदेश में घर बनाने का काम करती है, इसी कारण वह स्टेडियम के निर्माण में भी कुछ वैसा ही काम कर रही है। विश्व क्रिकेट में कई रिकार्ड का गवाह रहा ग्रीन पार्क स्टेडियम आवास विकास की लापरवाह कार्यशैली के चलते डे नाइट मैचों से हाथ धो सकता है। यहां पर 33.57 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले प्लेयर पवेलियन के निर्माण में आवास विकास परिषद की लापरवाही से मैदान और पिच पर रोशनी की तीव्रता अंतरराष्ट्रीय मानकों से कम हो गई है। इसके कारण ग्रीन पार्क को डे नाइट मैच की मेजबादी चाहिए तो पुरानी फ्लड लाइट शिफ्ट करने या नई लगाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। यहां पर अब आवास विकास की गलती सुधारने की कीमत चार करोड़ से 14 करोड़ रुपये तक चुकानी होगी। इस मामले में महालेखा परीक्षक कार्यालय ने आपत्ति भी लगाई है, जिसके लंबित रहने के कारण आज तक यह प्लेयर पवेलियन खेल विभाग को हैंडओवर नहीं हो सका है। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 1:30 बजे से मैच, 11 बजे से प्रवेश यह भी पढ़ें ग्रीनपार्क में प्लेयर पवेलियन की निर्माण एजेंसी आवास विकास परिषद है। अधिकारियों ने निर्माण में शुरुआत से लापरवाही बरती। निर्माण शुरू करने के छह महीने बाद नक्शे में पवेलियन की ऊंचाई डेढ़ मीटर अधिक होने पर आपत्ति के बाद भी निर्माण जारी रखा। खेल विभाग ने इसे तकनीकी मानकों के अनुसार सही नहीं बताया था लेकिन आपत्ति को दरकिनार करते हुए प्लेयर पवेलियन की ऊंचाई बढ़ा दी गई। कानपुर के ग्रीन पार्क में होने वाले आइपीएल के मैचों पर आतंकी साया यह भी पढ़ें ग्रीन पार्क की पिच और आउटफील्ड पर पहुंचने वाली रोशनी कम हो गई है। हैरत की बात यह है कि काम का लगातार स्थलीय निरीक्षण होता रहा लेकिन किसी अधिकारी का ध्यान इस खामी पर नहीं गया। वर्ष 2013 में डायरेक्टर पवेलियन बनने के दौरान यही गलती हुई थी। ग्रीन पार्क में खेल प्रेमियों के लिए पार्किग यह भी पढ़ें मैच के लिए चाहिए रोशनी ग्रीनपार्क में डे नाइट मैच कराने के लिए पिच पर 3500 लक्स और आउटफील्ड पर 2500 लक्स तीव्रता की रोशनी चाहिए, जो मौजूदा समय में केवल 2200 और 2000 लक्स रह गई है। अभी नये प्लेयर पवेलियन पर टीनशेड नहीं लगा है। टीन शेड लगने के बाद रोशनी की तीव्रता में करीब 500-600 लक्स की कमी आ जाएगी। आवास विकास के परियोजना प्रबंधक रोशनी कम होने की बात तो स्वीकार कर फ्लड लाइट शिफ्ट करने की बात कर रहे हैं लेकिन, काम मानक के अनुरूप बता रहे हैं। आपत्तियों पर उन्होंने चुप्पी साध ली। ग्रीन पार्क में आइपीएल की उम्मीदों को बड़ा झटका यह भी पढ़ें लगातार होता रहा पत्र व्यवहार नवंबर 2016 में आवास विकास के दिए गए नक्शे में 23.54 मीटर की ऊंचाई होने पर तत्कालीन उप निदेशक ऊषा लाल ने दिसंबर 2016 में पत्र लिखकर डिजाइन पर आपत्ति जताई थी। पत्र में कड़ी टिप्पणी भी कि इससे परियोजना का उद्देश्य सार्थक नहीं होगा। मानक के अनुसार रोशनी नहीं मिलेगी और डे नाइट मैच नहीं मिल पाएंगे। तत्कालीन एडीएम सिटी अविनाश सिंह ने भी डायरेक्टर पवेलियन हुई इसी लापरवाही का जिक्र किया था। आवास विकास परिषद फ्लड लाइट को शिफ्ट करने की माथापच्ची कर रहा है। इसमें करीब चार करोड़ और नई फ्लड लाइट में 13-14 करोड़ रुपये खर्च होगा। एक नजर में प्लेयर पवेलियन शुरूआत- मई 2016 पूरा होना था-दिसंबर 2017 स्वीकृत ऊंचाई-22 मीटर तैयार ऊंचाई-23.54 मीटर कुल लागत-33.57 करोड़ रुपये हम सुधार करेंगे आवास विकास परिषद के परियोजना प्रबंधक एचके वाधवा ने बताया कि काम मानक के अनुसार ही किया है। यह सत्य है कि ग्रीनपार्क पर रोशनी कम पड़ रही है, इसके लिए टीनशेड की चौड़ाई पांच मीटर कम कर देंगे। फ्लड लाइट भी शिफ्ट कर देंगे।

विश्वभर में अपनी हरियाली के लिए विख्यात ग्रीन पार्क स्टेडियम अब फ्लड लाइट में कम रोशनी के कारण बड़े क्रिकेट मैच की मेजबानी गंवा सकता है। यहां पर निर्माण का काम करने वाली संस्था आवास-विकास परिषद प्रदेश में घर बनाने का काम करती है, इसी कारण वह स्टेडियम के निर्माण …

Read More »

दुनिया के पहले ट्रिपल कैमरा फोन के अलावा 2018 के यह हैं हॉट गैजेट्स

2018 साल के 6 महीने पूरे हो चुके हैं और इस साल एक के बाद एक कई ऐसे गैजेट्स बाजार में आए जो आम से लेकर खास तक हर किसी की जिंदगी पर असर डालने वाले हैं। इनमें दुनिया का पहला ट्रिपल कैमरे वाला स्मार्टफोन है तो सबसे पतला लैपटॉप भी है। आइए नजर डालते हैं इन्हीं गैजेट्स पर। हुआवेई पी20 प्रो यह कंपनी का सबसे महंगा स्मार्टफोन है लेकिन इस फोन की खासियत इसकी कीमत नहीं बल्कि कैमरा है। पी 20 प्रो दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो ट्रिपल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ है। इसमें लीका लेंसेस लगे हैं जो 20 मेगापिक्सल के मोनोक्रोम सेंसर शामिल हैं। वहीं 40 मेगापिक्सल का आरजीपी सेंसेर और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर लगा है। फोन का फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल का है। इसकी कीमत 64,999 रखी गई है। वनप्लस 6 वनप्लस ने इस साल अपना फ्लैगशिप फोन वनप्लस 6 लॉन्च किया है और अब इसका रेड वेरियंट भी आ चुका है। फुल एचडी स्क्रीन वाले इस फोन में 19:9 का एस्पेक्ट रेशो रखा गया है और 6.28 इंच की स्क्रीन है। एंड्रॉयड 8.1 ओएस के साथ लॉन्च हुआ यह फोन 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। ऐपल वॉच 3 जीपीएस पिछले साल सितंबर में पेस हुई ऐपल की वॉच 3 भी इस साल सामने आई। अप्रैल में लॉन्च हुई ऐपल की यह वॉच 39,080 रुपए में उपलब्ध है। इस वॉच की मदद से यूजर स्वतंत्र रूप से फोन कर और रिसीव कर सकेगा। इसका मतलब उसे हर वक्त अपना फोन साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी आसुस जेनबुक फ्लिप एस लैपटॉप इसी साल आसुस ने 1.30, 990 रुपए की कीमत में सबसे पतला लैपटॉप लॉन्च किया था। महज 11.2 एमएम मोटाई वाला यह लैपटॉप फ्लिप किया जा सकता है। इसमें 8वीं जनरेशन का इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर लगा है और फुल एचडी स्क्रीन है। गूगल होम स्पीकर गूगल ने भी इस साल कई बड़ी चीजें पेश की और उनमें से एक था गूगल होम स्पीकर। गूगल के वॉइस बेस्ड असिस्टेंट वाला यह स्पीकर 9,999 और 4,499 की कीमतों में उपलब्ध है। यह घर में रहते हुए यूजर को रोजाना की खबरे और दूसरी जानकारी देता है। अमेजन का ईको स्पॉट गूगल की तरह अमेजन ने भी इस साल अफना स्मार्ट स्पीकर लॉन्च किया लेकिन इसमें अलग यह है कि यह स्पीकर डिस्प्ले के साथ आ रहा है। 12,999 की कीमत में आया यह स्पीकर 2.5 इंच की स्क्रीन के साथ आता है जिसके कारण आप वीडियो कॉल कर सकते हैं। इसमें इसके अलावा और भी कई फीचर्स दिए गए हैं। शाओमी टीवी भारत में अपने सस्ते और बेहतर स्मार्टफोन्स के दम पर जगह बना चुकी शाओमी ने इस साल देश में अपना पहला स्मार्ट टीवी भी लॉन्च किया। 13999 से लेकर 44,999 तक की कीमत में अलग-अलग साइज के टीवी पेश किए हैं। इन्हें कंपनी ने विशेष तौर पर भारतीय बाजारों के लिए ही बनाया है। वीवो एक्स 21 वीवो ने एक शानदार स्मार्टफोन पेश किया है और इसकी खासियत है कि इसमें फिंगरप्रिंट सेंसेर इसकी स्क्रीन में लगा हुआ है। 35,990 रुपए की कीमत में लॉन्च हुआ यह फोन फुल एचडी स्क्रीन के साथ आता है और ऑक्टाकोर क्वालकोम स्नैपड्रेगन 660 प्रोसेसर लगा है।

2018 साल के 6 महीने पूरे हो चुके हैं और इस साल एक के बाद एक कई ऐसे गैजेट्स बाजार में आए जो आम से लेकर खास तक हर किसी की जिंदगी पर असर डालने वाले हैं। इनमें दुनिया का पहला ट्रिपल कैमरे वाला स्मार्टफोन है तो सबसे पतला लैपटॉप …

Read More »

अमेरिकी डॉलर की मजबूती से भारत बेअसर रहेगा-रिपोर्ट

व्यापार जगत में दुनिया की बड़ी रेटिंग एजेंसी मूडीज की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने से दुनियाभर की करेंसीज पर दबाव बढ़ रहा है, लेकिन इससे भारत की अर्थव्यवस्था के लिए बड़ी चिंता नहीं है. भारत उन पांच देशों में शुमार है जो डॉलर के मजबूत होने से सबसे कम जोखिम की स्थिति में हैं. हाल ही के महीनो में बड़े एशियाई देशों की करेंसी 8 फीसदी तक टूट चुकी है वही भारतीय रुपया सबसे निचले स्तर पर पहुंच चूका है . ये गिरावट फ़िलहाल थम गई है. एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की मजबूती के साथ 68.70 के स्तर पर खुला. मूडीज ने भारत में इसका असर न होने की वजह का जिक्र करते हुए कहा है कि भारत, चीन, ब्राजील, मेक्सिको और रूस उन देशों में हैं जो मुद्रा के दबाव को लेकर सबसे कम जोखिम की स्थिति में हैं. मूडीज ने कहा कि बड़ी बचत के जरिये भारत जैसी अर्थव्यस्थाएं घरेलू स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. मूडीज ने कहा कि हालांकि, भारत का चालू खाते का घाटा (CAD) कच्चे तेल की कीमतों की वजह से बढ़ा है , लेकिन सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के प्रतिशत में बहुत ऊंचा नहीं है. इसकी भरपाई प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आदि के जरिये की जा सकती है. फ़िलहाल रुपये में गिरावट थम गई है पर इसके स्थिर रहने के आसार भी कम ही है.

व्यापार जगत में दुनिया की बड़ी रेटिंग एजेंसी मूडीज की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने से दुनियाभर की करेंसीज पर दबाव बढ़ रहा है, लेकिन इससे भारत की अर्थव्यवस्था के लिए बड़ी चिंता नहीं है. भारत उन पांच देशों में शुमार …

Read More »

12 वीं किताब में बीजेपी की हिंदुत्व की राजनीति से लेकर आपातकाल का जिक्र

हाल ही में देश के शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इंदिरा गाँधी के समय लगी इमरजेंसी के बारे में जिक्र करते हुए काला दिवस मनाया था उसी समय प्रकाश जावड़ेकर ने इस बारे में एक ऐलान करते हुए एक ट्वीट किया जिसमें लिखा था कि "हमने यह तय किया है कि हम पाठ्यक्रम में बदलाव कर आपातकाल की सत्यता के बारे में विद्यार्थियों को भी बतायेंगे, ताकि इतिहास की सही व्याख्या हो सकें" लेकिन इस बात का ऐलान करते हुए वो शायद यह भूल गए की इतिहास की इन बातों का जिक्र खुले तौर पर 12 सीबीएसई की किताब में किया है. इस किताब में देश में हुए आपातकाल, गोधरा कांड, बीजेपी की हिंदुत्व वाली राजनीति जैसे विषयों पर विस्तृत से लिखा गया है. ‘स्वतंत्र भारत में राजनीति’ नाम की इस किताब के 9 वें अध्याय में बीजेपी को सांप्रदायिक पार्टी बताया गया है. इस किताब में लिखा गया है कि 1980 और 1984 में बीजेपी को चुनावों में कोई ख़ास सफलता नहीं मिली थी इसलिए इस पार्टी ने 1986 के बाद से अपनी विचारधारा को बदलकर हिन्दू राष्ट्रवाद पर जोर देना शुरू किया. वहीं गुजरात में हुए दंगों को लेकर इस पुस्तक में अटल बिहारी वाजपई का वह बयान भी दर्ज है जो उन्होंने उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्तिथि में दिया था जिसमें अटल बिहारी वाजपई मोदी को सन्देश देते हुए दिखाई देते है कि ‘मुख्यमंत्री को मेरा संदेश है कि वे राजधर्म का पालन करें. शासक को अपनी प्रजा के बीच जाति, मत या धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करना

हाल ही में देश के शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इंदिरा गाँधी के समय लगी इमरजेंसी के बारे में जिक्र करते हुए काला दिवस मनाया था उसी समय प्रकाश जावड़ेकर ने इस बारे में एक ऐलान करते हुए एक ट्वीट किया जिसमें लिखा था कि “हमने यह तय किया है …

Read More »

फ्रेशर के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव है. पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन GACL में 09/07/2018 से पहले जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं. रिक्ति का नाम: अपरेंटिस शिक्षा की आवश्यकता: B.Tech/B.E रिक्तियां: 01पद अनुभव: फ्रेशर नौकरी करने का स्थान: बड़ौदा आवेदन करने की अंतिम तिथि: 09/07/2018 चयन प्रक्रिया: चयन या तो लिखित परीक्षा / कार्मिक साक्षात्कार / अन्य मोड के आधार पर गुजरात एल्कलीज एंड केमिकल्स लिमिटिड GACL मानदंड या निर्णय द्वारा किया जाएगा। आवेदन कैसे करे? इच्छुक उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता के सभी विवरणों के साथ अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं साथ ही समर्थन दस्तावेज (प्रमाणित प्रतियां)। ईमेल आईडी, संपर्क नंबर और पूरा डाक पता आपके आवेदनों के साथ उल्लेख किया जाना चाहिए। योग्यता मानदंडों के आधार पर साक्षात्कार में भाग लेने के लिए लघु और सूचीबद्ध उम्मीदवारों को ईमेल और फोन के माध्यम से सूचित किया जाएगा और नियुक्ति विशुद्ध रूप से अस्थायी है। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए या चयनित होने पर पोस्ट में शामिल होने के लिए कोई टीए / डीए भुगतान नहीं किया जाएगा।

मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव है. पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन GACL में 09/07/2018 से पहले जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं. रिक्ति का नाम: अपरेंटिस शिक्षा की आवश्यकता: B.Tech/B.E रिक्तियां: 01पद अनुभव: फ्रेशर नौकरी करने का स्थान: …

Read More »

बुराड़ी कांड में तंत्र-मंत्र: क्या घर के बाहर निकले 11 पाइपों में छुपा है 11 मौतों का रहस्य?

के बुराड़ी में हुई 11 लोगों की मौत के मामले में एसडीएम की रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट के मुताबिक मृतक परिवार तंत्र-मंत्र में शामिल था और घोर अंधविश्वास का शिकार था. एसडीएम की रिपोर्ट से ये खुलासा हुआ है. 11 पाइपों में मौत का रहस्य? इस बीच दिल्ली में 11 मौत का अंधविश्वास कनेक्शन भी सामने आ रहा है, जिस घर में 11 शव मिले उसी घर के पीछे निकले 11 पाइप हर किसी को हैरान कर रहा है. किसी को समझ नहीं आ रहा है कि इस तरह के 11 पाइप क्यों निकला हुआ है. खबर के साथ लगे फोटो में देख सकते हैं कि किस तरह से घर के बाहर 11 पाइप निकले हुए हैं. इन 11 पाइप में से 7 पाइप मुड़े हुए हैं जबकि 4 सीधे हैं. अंधविश्वास में जकड़ा हुआ था परिवार दरअसल, भाटिया परिवार के घर में लगे इन पाइपों को मौत से जोड़कर देखा जा रहा है. क्योंकि घर में कुल 11 पाइप लगे हैं जो किसी इस्तेमाल के लिए नहीं लगाए गए हैं. पाइप को देखकर साफ होता है कि परिवार को अंधविश्वास जकड़ा हुआ था. क्योंकि घर में मरनेवालो की संख्या 11 है, और पाइप भी 11 लगे हैं. इसके अलावा मरने वालों में 7 महिलाएं और 4 पुरुष हैं. जबकि घर की दीवार में लगे 11 पाइप में से 7 मुड़े हैं और 4 सीधे हैं. दो रजिस्टर में भी कई राज बता दें, बुराड़ी के उस घर में जहां 11 लोगों की लाशें मिली हैं, अब दो रजिस्टर भी बरामद होने की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि इन रजिस्टर्स में सभी मौतों का दिन, वक्त और तरीका तक लिखा हुआ था. क्राइम ब्रान्च सूत्र के मुताबिक परिवार 2015 से रजिस्टर में नोट्स लिख रहा था, जो घर में मौजूद एक छोटे से मंदिर के बगल से बरामद हुआ है. बुराड़ी की ग्यारह लाशों की पहेली में उलझी दिल्ली पुलिस अब दो रजिस्टर के पन्नों में फंस गई है. ये रजिस्टर घर के एक छोटे मंदिर के पास मिले हैं. रजिस्टर के पन्नों पर मौत का तरीका, मौत का दिन और मौत का वक्त साफ साफ लिखा है. हैरतनाक ये है कि परिवार ने अपनी जान हूबहू वैसे ही दी है जैसी रजिस्टर में लिखी है. चौंकानेवाली बात है कि बुराड़ी के परिवार ने बिलकुल उसी अंदाज़ में मौत को चुना जैसा पहले से रजिस्टर में दर्ज था. रजिस्टर में लिखा था कि कौन कहां लटकेगा और ठीक ऐसा ही किया भी गया. इस घटना से इलाके में हड़कंप पुलिस सूत्रों के मुताबिक परिवार की मुखिया नारायणी देवी अलग कमरे में लेटी मिली थीं. बेटा भुवनेश उर्ऱफ भूपी और ललित, उनकी पत्नियां और बच्चे छत में लगी लोहे की जाली से लटके थे. नारायणी देवी की बेटी और नातिन खिड़की से लटके हुए थे. भुवनेश और ललित के अलावा सभी के हाथ मजबूती से बंधे थे. क्या मौक्ष के लिए मौत की राह? रजिस्टर में पहली एंट्री नवंबर 2017 की है जबकि आखिरी एंट्री 25 जून की है. रजिस्टर में लिखा था- सभी इच्छाओं की पूर्ति हो. जिस तरह की बातें रजिस्टर के पन्नों पर लिखी हुई हैं उनसे लग रहा है कि या तो ये पूरी क्रिया किसी मनोकामना को पूरा करने के लिए की गई, या फिर सामूहिक जान देने के पीछे वजह मोक्ष की इच्छा है. रजिस्टर में भी ऐसा कुछ लिखा होने की बात बताई जा रही है. पुलिस अब रजिस्टर के एक-एक पन्ने और उसमें लिखी एक एक बात को डिकोड करने में लगी है. कई अहम सवाल पुलिस की पड़ताल के केंद्र में हैं. जैसे रजिस्टर में जो कुछ लिखा गया है वो किसने लिखा, क्या वाकई रजिस्टर में परिवार की मौत की स्क्रिप्ट लिखी है, क्या इस मौत के पीछे तंत्र मंत्र है, और क्या ये पुलिस को उलझाने का कोई तरीका तो नहीं.

 के बुराड़ी में हुई 11 लोगों की मौत के मामले में एसडीएम की रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट के मुताबिक मृतक परिवार तंत्र-मंत्र में शामिल था और घोर अंधविश्वास का शिकार था. एसडीएम की रिपोर्ट से ये खुलासा हुआ है. 11 पाइपों में मौत का रहस्य? इस बीच दिल्ली में …

Read More »
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com