Sunday , July 13 2025

जानिए, कैसे फंसे विधायक एनोस एक्का; हो सकती है आजीवन कारावास की सजा

नीरज कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने पारा शिक्षक मनोज कुमार की हत्या के मामले में पूर्व मंत्री व कोलेबिरा (झारखंड) के विधायक एनोस एक्का को दोषी करार दिया है। उन्हें हत्या करने, साक्ष्य छुपाने, हत्या के उद्देश्य से अपहरण करने तथा चुनाव अवधि में राजनीतिक उद्देश्य की पूर्ति के लिए अपराध करने के साथ-साथ 27 आ‌र्म्स एक्ट के तहत दोषी पाया गया। कोर्ट ने उपरोक्त मामले में सजा के लिए तीन जुलाई की तारीख मुकर्रर की है। 2014 में 26 नवंबर को पारा शिक्षक मनोज कुमार को उनके स्कूल से अगवा कर लिया गया था। बाद में दूसरे दिन उनका शव स्कूल के पास से बरामद हुआ था। पुलिस ने इस मामले में कोलेबिरा के विधायक एनोस एक्का को उनके ठाकुरटोली आवास से गिरफ्तार किया था। उग्रवादी से बातचीत कर फंसे थे एनोस इस मामले में झारखंड पार्टी के विधायक एनोस के पुलिस गिरफ्त में आने की कहानी भी दिलचस्प है। दरअसल, पुलिस ने पूर्व से ही पीएलएफआइ (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) उग्रवादी विक्रम उर्फ बारूद गोप के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर रखा था। पुलिस के अनुसार, घटना वाले दिन भी विधायक एनोस एक्का ने मोबाइल से विक्रम गोप से बात कर उससे पारा शिक्षक की हत्या की जिम्मेदारी लेने को कहा था। पुलिस ने इसी बातचीत को आधार मानकर विधायक को गिरफ्तार किया था। बातचीत के टेप को पुलिस ने कोर्ट में भी मजबूत साक्ष्य के रूप में पेश किया था। अदालत के निर्देश के बाद भी नहीं दिया था वॉयस सैंपल बातचीत के टेप से मिलान करने के लिए विधायक ने न सिर्फ पुलिस जांच में वॉयस सैंपल देने से इन्कार किया, बल्कि न्यायालय के आदेश के बावजूद उन्होंने वॉयस सैंपल नहीं दिया। इसके बाद पुलिस गिरफ्त में आए विक्रम गोप ने सरकारी गवाह बनने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया, जिसे स्वीकार कर लिया गया। बाद में विधायक एनोस एक्का के वकील ने इसे हाई कोर्ट में चुनौती दी। हालांकि हाई कोर्ट ने निचली अदालत द्वारा विक्रम को सरकारी गवाह बनाए जाने के निर्णय को सही ठहराया। सरकारी गवाह बनने के बाद भी मुकर गया विक्रम गोप इस मामले में पांच जून को विक्रम गोप का बयान होटवार जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दर्ज कराया गया। हालांकि सरकारी गवाह बनने के बाद भी उसने घटना के प्रति अनभिज्ञता जाहिर की। अब उसके विरुद्ध भी विधिवत ट्रायल चलेगा। इसके बाद कोर्ट ने अन्य साक्ष्य एवं गवाहों के आधार पर विधायक एनोस एक्का को दोषी करार दिया। इस दौरान विधायक को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होटवार जेल से पेश किया गया। हो सकती है आजीवन कारावास की सजा जानकारों की मानें तो उपरोक्त मामले में विधायक को आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है। अगर उन्हें दो वर्ष से अधिक की सजा होती है तो उनकी विधायकी छिन जाएगी।

नीरज कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने पारा शिक्षक मनोज कुमार की हत्या के मामले में पूर्व मंत्री व कोलेबिरा (झारखंड) के विधायक एनोस एक्का को दोषी करार दिया है। उन्हें हत्या करने, साक्ष्य छुपाने, हत्या के उद्देश्य से अपहरण करने तथा चुनाव अवधि में राजनीतिक उद्देश्य की पूर्ति के लिए …

Read More »

GST को एक साल पूरा: देश में क्या कुछ बदला और किन सेक्टर्स को हुआ फायदा?

भारत को ‘एक देश-एक कर-एक बाजार’ में बदलने वाले जीएसटी (वस्तु एवं सेवाकर) को एक साल पूरा हो चुका है। इस एक साल के दौरान जीएसटी कई संशोधनों और बदलावों के दौर से गुजरा। तमाम बदलावों के बाद जीएसटी का जो मौजूदा स्वरुप हमारे सामने है उसमें अब भी काफी बदलाव की गुंजाइश नजर आती है। खैर जीएसटी ने देश में क्या कुछ बदलाव किए और किन सेक्टर्स को प्रभावित किया, हम एक्सपर्ट के माध्यम से आपको यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं। अलंकित लिमिटेड जो कि देश की दिग्गज जीएसपी (जीएसटी सुविधा प्रोवाइडर) कंपनी है, के प्रबंध निदेशक अंकित अग्रवाल की मानें तो तमाम चुनौतियों के बावजूद भारत सरकार बड़ी तत्परता से इनसे निपटती रही है। जीएसटी सिस्टम में परिवर्तन किए गए नई तकनीक अपनाई गई और अलग-अलग सेक्टर की चिंताएं दूर की गईं। साथ ही अधिसूचनाएं, सर्कुलर,एफएक्यू, स्पष्टीकरण, उद्योग एवं व्यापार जगत से परस्पर परस्पर संपर्क कार्यक्रम किए गए और इनमें सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों की कम्पनियों ने सहयोग दिया। जीएसटी के आने से एक नए तकनीकी और व्यवहार परिवर्तन युग का आरंभ हुआ। पिछले साल पर नजर दौड़ाएं तो पता चलेगा कि जीएसटी में पिछले साल के कुछ संशोधनों पर पुर्नविचार आवश्यक है। जीएसटी का असर: जानिए किन सेक्टर्स को नए कानून ने किया प्रभावित यह भी पढ़ें पूरे देश का डिजिटाइजेशन: भारत में कर का काम आमतौर पर मैन्युअली होता है। तकनीक अपनाने में हम पीछे रहे हैं। जीएसटी के आने के बाद तकनीक अपनाना अनिवार्य हो गया है। इससे कई नए प्रयोग के रास्ते खुले हैं। साथ ही जन-धन के जानकार बनने के अवसर सामने हैं। सभी कारोबारों के लिए तरक्की के अवसर: आज एसएमई हो, एमएसएमई या बड़ा उद्यम सभी के लिए समान कर के स्लैब निर्धारित किए गए हैं। जिनका अनुपालन करना अनिवार्य है। कर चोरी करने या कानूनी दाव-पेंच से कर बचाने की गुंजाइश नहीं है। इस तरह कारोबार करना आज सचमुच आसान हो गया है। कहना न होगा कि इससे भ्रष्टाचार दूर होगा, बिचौलियों की भूमिका खत्म होगी और मुनाफाखोरी नहीं होगी। कुल मिलाकर देश की अर्थव्यवस्था को बड़ा लाभ होगा। पर्सनल फाइनेंस सेक्टर में अक्लमंदी बन सकती है नुकसान की वजह यह भी पढ़ें सब के विकास के लिए बेहतर प्रयास: जीएसटी के तहत एक प्रमुख प्रक्रिया इनपुट टैक्स क्रेडिट की है जो जीएसटी से पूर्व मुमकिन नहीं था। आज एसएमई को रिकॉर्ड दुरुस्त रखने का इंसेंटिव मिलता है। किसी की साख का आकलन करते हुए बैंक को भी इससे आसानी होती है क्योंकि वे जीएसटी नेटवर्क (जीएसटीएन) से उनके वित्तीय विवरणों की सत्यता जांच सकते हैं। विभिन्न सेक्टर पर जीएसटी का असर? महीने की बिक्री शून्य है, तो फाइल करना होगा निल रिटर्न यह भी पढ़ें आईटी/ आईटीई: आईटी इंडस्ट्री पर पहले 15 फीसद का कर लगता था जो कि जीएसटी के बाद 18 फीसद हो गया, जिससे यह सेवा लागू करने का खर्च अचानक बढ़ गया। पर लंबी अवधि में इसका अच्छा परिणाम होगा। निर्यात पर जीएसटी नहीं लगने कर के कास्केडिंग समाप्त समाप्त होने से आईटी सेक्टर की लागत में कमी आएगी और कुल मिलाकर लाभ बढ़ेगा। GST लागू होने के बाद राज्य से बाहर बिक्री पर नहीं लागू होगी टर्नओवर सीमा यह भी पढ़ें ऑटोमोबाइल: जीएसटी ने उत्पाद कर, वैट, बिक्रीकर, पथकर, मोटरवाहन कर, रजिस्ट्रेशन शुल्क आदि सभी करों को अपने में समेट लिया है। कुल मिलाकर घटती कर व्यवस्था में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर पूर्व की तुलना में जीएसटी से कर में कमी आई है। लॉजिस्टिक्स: जीएसटी लागू होने के बाद लॉजिस्टिक परफार्मेंस इंडेक्स (एलपीआई) में भारत 19 स्थान ऊपर (54वें से 35वें स्थान पर) आ गया है। ई-वे बिल लागू करना भी एक साहसिक कदम था। शुरुआती दिक्कतों के बाद दूसरी पारी में ई-वे बिल सिस्टम लागू करने का काम सफल रहा है। सभी राज्यों से भौतिक जांच नाका हटा दिए जिसके परिणाम स्वरूप यातायात में कम समय लगता है और प्रति वाहन आमदनी बढ़ गई है। बीएफएसआई: हालांकि वित्तीय सेवाओं पर कर 15 फीसद से बढ़कर 18 फीसद हो गया है पर जीएसटी का बड़ा लाभ यह मिला है कि अप्रत्यक्ष करों की संख्या कम हो गई है। इसमें विभिन्न कर आपस में जोड़ दिए गए हैं और यह सुनिश्चित किया गया है कि कर का भार इस सिस्टम में शामिल विभिन्न संगठनों में सही से बंट जाए।

भारत को ‘एक देश-एक कर-एक बाजार’ में बदलने वाले जीएसटी (वस्तु एवं सेवाकर) को एक साल पूरा हो चुका है। इस एक साल के दौरान जीएसटी कई संशोधनों और बदलावों के दौर से गुजरा। तमाम बदलावों के बाद जीएसटी का जो मौजूदा स्वरुप हमारे सामने है उसमें अब भी काफी …

Read More »

खुशखबरी: पैन-आधार लिंकिंग की नई डेडलाइन मार्च 2019, जान लीजिए काम की बात

इतनी जानकारियां भरने के बाद आपको ठीक नीचे लिंक आधार का एक ऑप्शन नजर आएगा। इसको क्लिक करते ही आपका आधार पैन कार्ड से लिंक्ड हो जाएगा। पैन कार्ड से आधार लिंक होने के बाद एक मैसेज भी आएगा... आधार लिंकिंग: अब तक सिर्फ 16.65 करोड़ पैन और 87.79 बैंक अकाउंट ही हुए लिंक यह भी पढ़ें जानिए अगर आप पैन नंबर को आधार नंबर से नहीं जोड़ते हैं तो आपको कौन से दो बड़े नुकसान होंगे.. पहला नुकसान: कैंसिल हो सकता है आपका पैन कार्ड अगर आपने मार्च 2019 तक आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक नहीं कराया तो आपका पैन कार्ड कैंसिल भी हो सकता है। एक बार पैन कार्ड कैंसिल होने की सूरत में आपको अपना पैन कार्ड दोबारा से बनवाना पड़ेगा। वहीं अगर आप इसी पैन नंबर से अपना आईटीआर दाखिल करते हैं तो वो भी अमान्य कर दिया जाएगा। दूसरा नुकसान: रुक सकती है आपकी सैलरी अगर आपने अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया है तो आपकी सैलरी भी रुक सकती है। दरअसल ऐसा आपके पैन कार्ड के कैंसिल होने की वजह से हो सकता है। यानी पैन कार्ड कैंसिल होने की सूरत में आपकी सैलरी आपके खाते में प्रोसेस ही नहीं होगी क्योंकि कंपनियां टैक्सेबल लिमिट से अधिक सैलरी पर टीडीएस की कटौती करती हैं और पैन न होने (कैंसिल) होने की सूरत में वो ऐसा नहीं कर पाएंगी।

केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने पैन को आधार से लिंक कराने की डेडलाइन में विस्तार दे दिया है। अब नई डेडलाइन मार्च 2019 है। यह पांचवां मौका है जब सरकार ने पैन को आधार से लिंक कराने की डेडलाइन में विस्तार दिया है। आयकर विभाग की नीति निर्धारण इकाई …

Read More »

WhatsApp लाया बड़ा अपडेट, ग्रुप में मेंबर्स को मैसेज भेजने से रोक पाएंगे एडमिन

WhatsApp लाया बड़ा अपडेट, ग्रुप में मेंबर्स को मैसेज भेजने से रोक पाएंगे एडमिन

व्हाट्सएप लगातार अपने यूजर्स के लिए नए अपडेट्स लेकर आ रहा है और इसी कड़ी में उसने एक बड़ा फीचर पेश किया है। इस फीचर का नाम है ‘सेंड मैसेज’। यह ऐसा फीचर है जो विशेष तौर पर ग्रुप एडमीन के लिए लाया गया है। इसके बाद ग्रुप एडमिन अपने …

Read More »

आज से आधार की नहीं पड़ेगी जरूरत, वर्चुअल आईडी करेगा सारे काम

आज से आधार की नहीं पड़ेगी जरूरत, वर्चुअल आईडी करेगा सारे काम

आधार कार्ड को और सुरक्षित बनाने के लिए यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) द्वारा 2 अप्रैल को पेश की गई वर्चुअल आईडी अब लागू होने जा रही है। सरकार 1 जुलाई से इसे देशभर में लागू कर देगी जिसके बाद अब जहां भी आपको आधार कार्ड की जररूत होगी …

Read More »

3 दिन में 100 करोड़ के करीब ‘संजू’

अभिनेता संजय दत्त की ज़िंदगी पर आधारित फिल्म 'संजू' सिनेमाघरों में दस्तक दें चुकी है और फिल्म ने धमाकेदार ओपनिंग की हैं. हालांकि फिल्म की एडवांस बुकिंग से ही इस बात का अंदाज़ा हो गया था कि फिल्म ताबड़तोड़ कमाई करने वाली हैं और यह होता दिखाई भी दें रहा हैं. इस फिल्म ने अपने पहले ही दिन 34.75 करोड़ रुपये बटोरे यही नहीं बल्कि यह बायोपिक साल 2018 की सबसे बड़ी ओपनिंग कलेक्शन करने वाली फिल्म बनी. फिल्म ने सलमान खान की 'रेस-3' और टाइगर श्रॉफ की 'बागी 2' का भी रेकॉर्ड दिया हैं. दूसरे दिन भी फिल्म ने शानदार कमाई इस फिल्म ने 38.60 करोड़ रुपये की कमाई करके 73.35 करोड़ का कलेक्शन कर ल‍िया है. वहीं फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने आंकड़े शेयर करते हुए लिखा कि संजय दत्त की बायोप‍िक ने शानदार ओपनिंग के साथ सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' का रेकॉर्ड तोड़ दिया. रेस 3 ने पहले दिन 29.17 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दूसरे द‍िन 'रेस 3' ने 38.14 करोड़ रुपये की कमाई की थी जबकि संजू ने पहले ही दिन 34.75 करोड़ और दूसरे दिन 38.60 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म की शानदार कमाई देखते हुए यह कयास लगाया जा रहा हैं कि फिल्म 'संजू' मात्र तीन द‍िनों में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी. गौरतलब है कि फिल्म में संजय दत्त की भूमिका अभिनेता रणबीर कपूर ने निभाई जिनकी तारीफ हर कोई कर रहा है. इसके अलावा भी फिल्म अभिनेता परेश रावल संजू के पिता की भूमिका में हैं. अभिनेत्री मनीषा कोइराला संजू की माँ की भूमिका में हैं तो वहीं अभिनेत्री दीया मिर्ज़ा संजू की पत्नी यानी मान्यता दत्त की भूमिका में हैं. रणबीर ने फिल्म में संजय दत्त की चाल ढाल को बखूभी निभाया हैं, अभिनेता आमिर खान ने फिल्म 'संजू' देखने के बाद रणबीर की खूब तारीफ की.

अभिनेता संजय दत्त की ज़िंदगी पर आधारित फिल्म ‘संजू’ सिनेमाघरों में दस्तक दें चुकी है और फिल्म ने धमाकेदार ओपनिंग की हैं. हालांकि फिल्म की एडवांस बुकिंग से ही इस बात का अंदाज़ा हो गया था कि फिल्म ताबड़तोड़ कमाई करने वाली हैं और यह होता दिखाई भी दें रहा …

Read More »

निक के कॉन्सर्ट में इस तरह क्रेजी दिखी प्रियंका

बॉलीवुड देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन सिंगर निक जोनस काफी चर्चा में बने हुए हैं. बहुत खबरें आ रही हैं जिससे ये पता चलता है दोनों का अफेयर अच्छा खासा चल रहा है. कई बार दोनों को साथ में देखा गया है जिससे यही लगता है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इतना ही नहीं खबर है जल्दी ही दोनों सगाई करने वाले हैं और उसके शादी भी कर लेंगे. हालाँकि इस पर दोनों ने अभी कोई मुहर नहीं लगाई है लेकिन यही कयास लगाए जा रहे हैं जिसमें दोनों के अफेयर की बात सामने आयी है. इसी का एक और सबूत हाल ही में मिला है जिसे हम आपको बताने जा रहे हैं. दरअसल, अमेरिकन सिंगर और सांग राइटर निक जोनस का हाल ही ब्राज़ील में एक कॉन्सर्ट हुआ है जिसमें प्रियंका चोपड़ा उनके साथ थी. इसी का एक वीडियो प्रियंका ने शेयर किया है जिसमें उन्होंने 'Him' लिखा है जिसके साथ दिल वाला इमोजी भी दिखाई दे रहा है. इन तस्वीरों को देख कर आप समझ सकते हैं दोनों जैसे एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते. आप देख सकते हैं इन दोनों की ये तस्वीरें. इसके अलावा बता दें, निक और प्रियंका को आकाश अम्बानी की शादी में कई बार देखा गया यानि हर फंक्शन में दोनों को साथ देखा गया है. ये दोनों कई बार मुंबई में डिनर डेट पर भी स्पॉट हुए हैं. लेकिन अब देखना ये है कि ये दोनों कब अपने रिश्ते के बारे खुलकर बात करते हैं.

बॉलीवुड देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन सिंगर निक जोनस काफी चर्चा में बने हुए हैं. बहुत खबरें आ रही हैं जिससे ये पता चलता है दोनों का अफेयर अच्छा खासा चल रहा है. कई बार दोनों को साथ में देखा गया है जिससे यही लगता है कि दोनों एक दूसरे …

Read More »

अंबानी फंक्शन में त्रिदेवों की एपिक सेल्फी

बॉलीवुड के सभी सेलेब्स फ़िलहाल मुकेश अम्बानी के बेटे आकाश अम्बानी की शादी में शिरकत करते दिखाई दे रहे हैं. आकाश और श्लोका की शादी बहुत ही ग्रैंड तरीक से हुई है जिसमें बॉलीवुड से बड़े-बड़े स्टार्स वहां पहुंचे हैं और शरीक हुए हैं. रणबीर कपूर, टाइगर श्रॉफ, दिशा पटानी, रेखा, अर्जुन कपूर जैसी बड़ी हस्तियां इसमें शामिल हुई है. इसी के साथ बॉलीवुड के किंग खान भी पहुंचे हैं जहाँ से उन्होंने एक सेल्फी भी ली है को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. आइये बता देते हैं वो फोटो. शाहरुख़ खान अपने परिवार के साथ अम्बानी मैरिज में पहुंचे जहाँ पर उन्होंने अपने बेटे आर्यन खान और करण जौहर के साथ एक सेल्फी क्लिक की. आप देख सकते हैं तीनों ही इस सेल्फी बहुत ही स्टाइलिश लग रहे हैं और आर्यन खान बिलकुल अपने पापा शाहरुख़ की तरह स्मार्ट और हैंडसम लग रहे हैं. इनके साथ शाहरुख़ की पत्नी गौरी भी इस पार्टी का हिस्सा बनी थी और उन्होंने भी काफी फोटोज क्लिक करवाए हैं. जिन्हें आप यहाँ देख ही सकते हैं. इसके अलावा बात करें शाहरुख़ की फ़िल्मी दुनिया की तो फ़िलहाल 'जीरो' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. ये फिल्म दिसंबर में रिलीज़ होने वाली है जिसका ट्रेलर कुछ समय पहले ही रिलीज़ किया गया है. फिल्म में शाहरुख़ काफी छोटे कद के नज़र आ रहे हैं और ऐसा क्यों है ये तो फिल्म देखने पर ही पता चलेगा. इस फिल्म में वो करण जौहर के साथ काम कर रहे हैं जिनसे उनका रिश्ता काफी पुराना है. अब देखना होगा फिल्म में क्या खास है जिसके लिए सभी इंतज़ार कर रहे हैं.

बॉलीवुड के सभी सेलेब्स फ़िलहाल मुकेश अम्बानी के बेटे आकाश अम्बानी की शादी में शिरकत करते दिखाई दे रहे हैं. आकाश और श्लोका की शादी बहुत ही ग्रैंड तरीक से हुई है जिसमें बॉलीवुड से बड़े-बड़े स्टार्स वहां पहुंचे हैं और शरीक हुए हैं. रणबीर कपूर, टाइगर श्रॉफ, दिशा पटानी, …

Read More »

खुद को लकी मानता हैं ये अभिनेता

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों किसी पहचान की मोहताज़ नहीं हैं. इसके साथ ही भोजपुरी कलाकार भी अब दुनियाभर में फेमस हो चुके हैं. वही अगर हम बात करे राकेश मिश्रा की तो इन्हे तो भोजपुरी फिल्मों का सबसे स्टाइलिश कलाकार माना जाता हैं. राकेश ने हाल ही में मीडिया से बातचीत करने के दौरान बताया कि वो खुद को लकी मानते हैं. राकेश शानदार एक्टिंग तो करते ही हैं इसी के साथ उनकी आवाज के जादू से भी वो अपने फैंस का दिल खुश कर देते हैं. राकेश पिछले कुछ दिनों से अपनी आगामी फिल्म 'तकरार' की शूटिंग के सिलसिले में गुजरात के राजपिपला शहर में थे लेकिन अब उनकी इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं. ऐसा कहा जा रहा हैं कि इस फिल्म में राकेश बहुत ज्यादा चुनौतीपूर्ण किरदार निभाने वाले हैं. इसी के साथ वो इस फिल्म में हैरतअंगेज़ कारनामे भी करने वाले हैं. वैसे सिर्फ ये फिल्म ही नहीं बल्कि राकेश के पास इस साल बैक टू बैक फ़िल्में हैं जो रिलीज़ को भी तैयार हैं. राकेश ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वो अपनी हर फिल्म में अलग और हटकर किरदार निभाते हैं. अब जल्द ही राकेश इमोशनल किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं. हालाँकि इस दौरान राकेश ने ये नहीं बताया कि उनका इमोशनल किरदार किस फिल्म में देखने को मिलेगा.

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों किसी पहचान की मोहताज़ नहीं हैं. इसके साथ ही भोजपुरी कलाकार भी अब दुनियाभर में फेमस हो चुके हैं. वही अगर हम बात करे राकेश मिश्रा की तो इन्हे तो भोजपुरी फिल्मों का सबसे स्टाइलिश कलाकार माना जाता हैं. राकेश ने हाल ही में मीडिया …

Read More »

FIFA WC : एम्बापे ने फ्रांस को अर्जेंटीना पर 4-3 से जीत दिलाई, क्वार्टरफाइनल में प्रवेश

कलियन एम्बापे के दो शानदार गोलों की मदद से फ्रांस ने जबर्दस्त वापसी कर फुटबॉल विश्व कप के पहले प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में अर्जेंटीना को 4-3 से हरा दिया। फ्रांस ने पहली बार विश्व कप में अर्जेंटीना को हराया। दो पूर्व चैंपियनों के बीच हुए इस मैच में एंटोइन ग्रीजमैन ने फ्रांस को 1-0 से आगे किया था। जिसके बाद अर्जेंटीना की तरफ से एंजेल डी मारिया और गेब्रिएल मेकार्ड ने गोल दागकर अर्जेंटीना को 2-1 की बढ़त दिलाई। बेंजामिन पेवार्ड ने फ्रांस को 2-2 की बराबरी दिलाई। इसके बाद एम्बापे ने दो गोल दागते हुए फ्रांस को यादगार जीत दिलाई। सर्गियो एग्युरो ने इंजुरी टाइम के तीसरे मिनट में अर्जेंटीना का तीसरा गोल दागा। फ्रांस ने मैच की शुरुआत से ही दबदबा बनाय। नौवें मिनट में फ्रांस को फ्रीकिक मिली, जिस पर ग्रीजमैन का करारा शॉट क्रॉस बार से टकराकर वापस लौटा, इस तरह फ्रांस पहला मौका चूका। इसके बाद अर्जेंटीना के पेनल्टी बॉक्स के अंदर मार्कोस रोजो ने कलियन एम्बापे को गिराया जिसके फलस्वरुप मिली पेनल्टी पर एंटोइन ग्रीजमैन ने गोल दागकर 13वें मिनट में फ्रांस को 1-0 की बढ़त दिलाई। एम्बापे अर्जेंटीना के लिए परेशानी खड़ी कर रहे थे, उन्होंने 19वें मिनट में हमला बोला था। 21वें मिनट में फ्रांस के पॉल पोग्बा ने मौका गंवाया। एंजेल डी मारिया ने 41वें मिनट में अर्जेंटीना को 1-1 की बराबरी दिलाई, जब उन्होंने शानदार लेफ्ट फुटर के जरिए गोल दागा। फ्रांसिसी गोलकीपर लॉरियस बस गेंद को जाली में जाते हुए देखते ही रह गए। 47वें मिनट में अर्जेंटीना को फ्रीकिक मिली, जिसे फ्रांसिसी रक्षकों ने क्लियर किया, इसके बाद लियोनेल मैसी ने जबर्दस्त शॉट लगाया जो गेब्रिएल मेकार्डो से डिफ्लेक्ट होकर गोल पोस्ट के अंदर लगी गई। इस तरह अर्जेंटीना ने 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। बेंजामिन पेवार्ड ने 57वें मिनट में गोल दागते हुए फ्रांस को 2-2 की बराबरी दिलाई। अभी अर्जेंटीना इस सदमे से उबरा भी नहीं था कि कलियन एम्बापे ने 64वें और 68वें मिनट में दो शानदार गोल दागते हुए फ्रांस को 4-2 से आगे कर दिया। 64वें मिनट में एम्बापे ने फ्रांस को 3-2 से बढ़त दिलाई जब उन्होंने नजदीक से अर्जेंटीना के गोलकीपर फ्रेंको अरमानी को चकमा देते हुए गोल दागा। अभी अर्जेंटीना के फैंस इस सदमे से उबरे भी नहीं थे कि 68वें मिनट में ओलिवियर गिरौड़ के पास पर एम्बापे ने गोल करते हुए फ्रांस को 4-2 से आगे कर दिया। इंजुरी टाइम के तीसरे मिनट में मैसी के पास पर सर्गियो एग्युरो ने हैडर के जरिए अर्जेंटीना का तीसरा गोल दागा। लेकिन इसके बाद अर्जेंटीना बराबरी नहीं कर पाया और विश्व कप से बाहर हो गया। फ्रांस के खिलाफ अर्जेंटीना का अच्छा रिकॉर्ड पॉल पोग्बा और ग्रीजमैन की बदौलत फ्रांस का दावा मजबूत नजर आ रहा है। मगर जिस तरह से अर्जेंटीना ने अंतिम-16 में जगह बनाई है, वो भी किसी कीमत में इसे गंवाना नहीं चाहेगी। आंकड़े भी अर्जेंटीना के पक्ष में नजर आ रहे हैं। दोनों टीमें फुटबॉल महाकुंभ में दो बार आमने-सामने आ चुकी हैं। 1930 में जब पहली बार फ्रांस और दक्षिण अमेरिकी देश अर्जेंटीना का मुकाबला हुआ था, तो बाजी अर्जेंटीना ने जीती थी। वहीं दूसरी बार 1978 में ये दोनों टीमें आपस में भिड़ीं और इस बार भी अर्जेंटीना ने 2-1 से अपने नाम जीत दर्ज की। 40 साल बाद दोनों टीमें आमने-सामने इसके बाद से इन दोनों टीमों के बीच फुटबॉल वर्ल्ड कप में कोई मुकाबला नहीं हुआ। मगर कोई दूसरा दक्षिण अमेरिकी देश फ्रांस को नहीं हरा सका। जबकि इस दौरान आठ बार उसका सामना किसी न किसी दक्षिण अमेरिकी देश से हुआ। ऐसे में इतिहास फिर उसी जगह खड़ा है। मगर खेल के मैदान में पुराने रिकॉर्ड बेमानी लगते हैं। शनिवार को दोनों टीमें 12वीं बार आमने-सामने होंगी। रिकॉर्ड पर नजर डालें तो दक्षिण अमेरिकी टीम अर्जेंटीना का पलड़ा भारी रहा है। अर्जेंटीना ने 6 बार फ्रांस को हराया तो वहीं दो बार इसे हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों के बीच 4 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। अर्जेंटीना टीम ने कोच जॉर्ज साम्पोली के खिलाफ बगावत की हुई है और ऐसा माना जा रहा है कि वे औपचारिक कोच बनकर रह गए हैं। इस मैच में अर्जेंटीना द्वारा उसी शुरुआती लाइनअप को मैदान में उतारा जाएगा जो नाइजीरिया के खिलाफ खेली थी। गोंजालो हिगुईन की जगह क्रिस्टियनन पेवोन को उतारा जा सकता है। प्री-क्वार्टर फाइनल लाइन-अप 30 जून : फ्रांस वि. अर्जेंटीना शाम 7.30 बजे 30 जून : उरुग्वे वि. पुर्तगाल रात 11.30 बजे 1 जुलाई : स्पेन वि. रूस शाम 7.30 बजे 1 जुलाई : क्रोएशिया वि. डेनमार्क रात 11.30 बजे 2 जुलाई : ब्राजील वि. मैक्सिको शाम 7.30 बजे 2 जुलाई : बेल्जियम वि. जापान रात 11.30 बजे 3 जुलाई : स्वीडन वि. स्विट्‍जरलैंड शाम 7.30 बजे 3 जुलाई : कोलंबिया वि. इंग्लैंड रात 11.30 बजे

कलियन एम्बापे के दो शानदार गोलों की मदद से फ्रांस ने जबर्दस्त वापसी कर फुटबॉल विश्व कप के पहले प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में अर्जेंटीना को 4-3 से हरा दिया। फ्रांस ने पहली बार विश्व कप में अर्जेंटीना को हराया। दो पूर्व चैंपियनों के बीच हुए इस मैच में एंटोइन ग्रीजमैन …

Read More »
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com