Sunday , July 13 2025

कर्नाटक मॉडल से कम हो सकती हैं पंजाब में किसान आत्महत्याएं

पंजाब सरकार यदि कृषि में कर्नाटक सरकार का मॉडल अपनाए, तो यहां किसान आत्महत्या की घटनाओं में कमी आ सकती है। आत्महत्या में कमी लाने और उन्हें उनकी फसलों का उचित मूल्य दिलाने के लिए चार साल पहले बनाए गए कर्नाटक एग्रीकल्चर प्राइस कमीशन ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले चार वर्षों में किसानों पर कर्ज का तनाव कम हुआ है। यह दावा है कर्नाटक स्टेट एग्रीकल्चर प्राइस कमीशन के चेयरमैन डॉ. टीएन प्रकाश का। -कर्नाटक एग्रीकल्चर प्राइस कमीशन के चेयरमैन डॉ. टीएन प्रकाश से विशेष बातचीत वह दो दिन तक चंडीगढ़ में चली डायलॉग हाईवे की नेशनल कांफ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए आए थे। जागरण ने उनसे किसानों में बढ़ रही आत्महत्या की प्रवृत्ति और उनकी समस्याओं के समाधान को लेकर चर्चा की। डॉ. प्रकाश ने बताया कि कर्नाटक सरकार ने इस ओर कदम उठाया है। किसानों को समय पर उनकी फसलों का उचित मूल्य न मिलने से ही उन पर कर्ज का बोझ बढ़ता है। फिर इस कर्ज को उतारने की चिंता में ही वह आत्महत्या जैसा कदम उठाते हैं। अमरिंदर सरकार को भाया पाकिस्तानी मॉडल, खेती में करेगी नया प्रयोग यह भी पढ़ें डॉ. प्रकाश ने बताया कि कर्नाटक सरकार ने 2014 में स्टेट प्राइस कमीशन का गठन किया था। इसमें हम फसलों की कीमत सुनिश्चित करते हैं और अगर खुले बाजार में कीमत उससे नीचे जाती है, तो फसल की खरीद सरकार करती है। इसके लिए एक पोर्टल बनाया गया है और पूरे राज्य के किसानों को इस पोर्टल के जरिए फसल की कीमत बताई जाती है, ताकि वे इससे नीचे न बेचें। यह भी पढ़ें: आखिरी बार सफाई दे रहा हूं, 2020 रेफरेंडम का समर्थन नहीं किया: खैहरा महिलाएं थामेंगी कृषि की कमान, खेती को दिलाएंगी नया मुकाम यह भी पढ़ें कमीशन के चेयरमैन ने बताया कि रौंगी, ज्वार, तुअर की दाल, सुपारी, धान समेत दस फसलें हैं, जिनकी कीमत राज्य सरकार तय करती है और कीमत गिरने पर अपनी कीमत पर उसकी खरीद करती है। उन्होंने बताया कि इस सारी खरीदी गई फसलों को राज्य सरकार की विभिन्न स्कीमों के तहत विभागों को बेच दिया जाता है, जिससे सरकार पर इसका बोझ नहीं पड़ता। यह है मॉडल डॉ. प्रकाश ने बताया कि जेलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, मिड-डे-मील सहित तमाम सरकारी संस्थानों में बनने वाले खाने में राज्य सरकार की ओर से खरीदे गए खाद्यान्न का इस्तेमाल किया जाता है। मार्केट में जैसे ही सरकार फसलों की खरीद शुरू करती, वैसे ही व्यापारी अपना दाम बढ़ा देते हैं और किसानों को उनकी फसल का वाजिब दाम मिलने लगता है। यह भी पढ़ें: दर्द में डूबी जिंदगी में खुशियों के कुछ पल, ...आैर खिल उठे थके चेहरे यह पूछे जाने पर कि आखिर इसके लिए पैसा कहां से आता हैए उन्होंने बताया कि एपीएमसी एक्ट के अधीन 1.5 फीसद सैस मंडियों में बिकने वाली फसल पर लगाया है, जिससे सरकार को 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा की आमदनी होती है। इस राशि को इसी गैप फंडिंग के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। व्यापारियों का नेक्सस नहीं बनता डॉ. प्रकाश ने कहा कि राज्यों के लिए यह फॉर्मूला बहुत अच्छा है, क्योंकि इससे बाजार में व्यापारियों पर नेक्सस न बनाने का दबाव बना रहता है। उन्हें मालूम है कि अगर सरकार ने खरीद कर ली, तो उसे तय दाम से ज्यादा ही अदा करने होंगे। यह भी पढ़ें: यहां मिलता है अद्भूत बूटा प्रसाद, इससे कई पीढि़यां होंगी निहाल प्रसिद्ध एग्रो अर्थशास्त्री दविंदर शर्मा ने भी डॉ. प्रकाश के इस दावे की वकालत की है कि अगर सरकार पंजाब में धान के अलावा वैकल्पिक फसलों को गैप फंडिंग देना शुरू कर दे, तो धान का रकबा कम होने लगेगा। खुद सरकार की अपनी आटा-दाल योजना में सरकार को दालों की जरूरत है। इन्हें प्रमोट करके सरकार खरीद करके इस योजना को चलाए। इसी तरह जेलों में भी दालों की जरूरत होती है।

पंजाब सरकार यदि कृषि में कर्नाटक सरकार का मॉडल अपनाए, तो यहां किसान आत्महत्या की घटनाओं में कमी आ सकती है। आत्महत्या में कमी लाने और उन्हें उनकी फसलों का उचित मूल्य दिलाने के लिए चार साल पहले बनाए गए कर्नाटक एग्रीकल्चर प्राइस कमीशन ने अपना रंग दिखाना शुरू कर …

Read More »

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रिहर्सल की

देहरादून, [जेएनएन]: मंगलवार को एफआरआई में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रिहर्सल की गई। योग दिवस पर प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार ही सुबह 7 बजे से 7:45 बजे तक योग साधकों द्वारा सामान्य योग प्रोटोकॉल का अभ्यास किया गया। 45 मिनट तक चले योगाभ्यास में सैंकड़ों साधकों ने ग्रीवाचालन, स्कन्ध संचालन, कटि चालन, घुटना संचालन, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, अर्ध उष्ट्रासन, उष्ट्रासन, शशकासन, उत्तानमंडूकासन, वक्रासन, मकरासन, भुजंगासन, शलभासन, सेतुबंधासन, उत्तानपाद आसन, अर्धहलासन, पवनमुक्तासन, शवासन, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, शीतली प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम व ध्यान का अभ्यास किया। रिहर्सल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सभी तैयारियों को परखा गया। इस अवसर पर आयुक्त गढ़वाल दिलीप जावलकर, जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन व पुलिस प्रशासन के अन्य आला अधिकारी उपस्थित थे।

देहरादून, [जेएनएन]: मंगलवार को एफआरआई में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रिहर्सल की गई। योग दिवस पर प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार ही सुबह 7 बजे से 7:45 बजे तक योग साधकों द्वारा सामान्य योग प्रोटोकॉल का अभ्यास किया गया। 45 मिनट तक चले योगाभ्यास में सैंकड़ों …

Read More »

कल्‍पना की एक और ‘उड़ान’, AIIMS में 72वां रैंक, BSEB इंटर और NEET की है टॉपर

नीट 2018 और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर परीक्षा की टॉपर शिवहर की कल्पना कुमारी को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा 2018 में 72वां रैंक मिला है। एम्स ने 2018 के लिए आयोजित एमबीबीएस नामांकन जांच परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया। परीक्षा में 2649 छात्रों को सफलता मिली है। पिछले वर्ष 4905 छात्र सफल हुए थे। नीट 2018 में आल इंडिया 621 वीं रैंक हासिल करने वाले पटना के सगुना मोड़ निवासी अनीश कुमार को 146 वीं रैंक मिली है। खाजपुरा निवासी आशीष वैभव की 193 वीं रैंक है। उसकी नीट में 291 वीं रैंक थी। इस वर्ष एम्स के नौ संस्थानों में नामांकन लिया जाएगा। पिछले वर्ष सात संस्थानों में नामांकन लिया गया था। चार छात्रों को 100 परसेंटाइल मिला है। चारों को टॉपर घोषित किया गया। सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए 98.83, ओबीसी (एनसीएल) छात्रों के लिए 97.01 परसेंटाइल और एससी-एसटी वर्ग के छात्रों के लिए 93.65 परसेंटाइल कट ऑफ तय की गई है। फिर सवालों से घिरा BSEB: बदलेगी इंटर टॉप-10 की सूची, सोनी बनी पटना टॉपर यह भी पढ़ें अररिया के अब्दुर्रहमान को मिला छठा रैंक अररिया जिले के रामपुर कोदरकट्टी गांव के सपूत अब्दुरर्हमान ने एम्स की परीक्षा में छठा रैंक प्राप्त किया है। नीट परीक्षा, 2018 में भी अब्दुरर्हमान को 218 वीं रैंक मिली है। 20 जून को आ जाएगा BSEB Matric का Result, एेसे कर सकेंगे चेक यह भी पढ़ें रहमान ने बताया कि यह कामयाबी उनके दादा मो.एनुअल हक को समर्पित है। रहमान की सफलता से दादा ऐनुल हक, पिता प्रोफेसर असरारूल हक, मां प्रोफेसर गुलफिशां, चाचा मुजाहिद आलम सहित पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। पिता प्रोफेसर असरारूल हक ने बताया कि रहमान बचपन से परिश्रमी हैं। मेहनत तो सभी करते हैं लेकिन यह तो ऊपरवाले की दुआ है जो उनके इकलौते बेटे को शानदार कामयाबी मिली। फाजिल मोहसिन को एम्स प्रवेश परीक्षा में 19वीं रैंक मुजफ्फरपुर जिले के मुहम्मदपुर मुबारकपुर गांव के सैयद फाजिल मोहसिन ने एम्स (ऑल इंडिया इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंस) प्रवेश परीक्षा में परचम लहराया है। वह ऑल इंडिया में 19वीं रैंक पर है। एम्स के अलावा जेआइपीएमइआर (जवाहर लाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च) में उसे ऑल इंडिया में 10वीं रैंक मिली है। वहीं जेईई मेंस में ऑल इंडिया रैंक 3 हजार 822 और नीट में 648 रैंक हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है। अपनी मेहनत व लगन से उसे यह सफलता मिली है। वह अपनी सफलता से पूरी तरह खुश है। मोहसिन ने होली मिशन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल से दसवीं की परीक्षा पास करने के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से इंटरमीडिएट की पढ़ाई की। जब वह सातवीं कक्षा में पढ़ रहा थे तो उनके पिता का देहांत हो गया था। इस वजह से थोड़ी कठिनाई हुई। लेकिन परिवार के सदस्यों की वजह से कठिनाइयां दूर होती चली गई। चाचा सैयद मुजफ्फर रजा ने उनकी पढ़ाई लिखाई में कोई कमी नहीं होने दी। मोहसिन ने अपनी सफलता का श्रेय पिता सैयद मेहदी रजा, मां रिफत वसिया के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों को देते हुए कहा कि उनके पिता गरीबों की हर संभव मदद करते थे। वे अपने पिता के सिद्धांतों पर जीना चाहता है। चिकित्सा के माध्यम से देश की सेवा करना चाहते हैं।

नीट 2018 और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर परीक्षा की टॉपर शिवहर की कल्पना कुमारी को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा 2018 में 72वां रैंक मिला है। एम्स ने 2018 के लिए आयोजित एमबीबीएस नामांकन जांच परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया। परीक्षा …

Read More »

अक्षय कुमार की ‘चाणक्य नीति’, क्या इस पीरियड ड्रामा में करने वाले हैं काम

अक्षय कुमार की 'चाणक्य नीति

अक्षय कुमार ने हाल ही में कहा था कि वो सामाजिक मुद्दों से जुड़ी फिल्मों में काम करने के साथ मसाला कमर्शियल फिल्मों में भी रोल करेंगे और इस कारण उन्होंने हाउसफुल 4, राउडी राठौर 2 और हेरा फेरी की अगली कड़ी में काम करने में दिलचस्पी दिखाई है। पर …

Read More »

‘धड़क’ के ईशान-जाह्नवी, ‘SOTY 2’ की अनन्या-तारा… मिलिए बॉलीवुड के नए Buddies से

जय और वीरू की दोस्ती बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी शामिल है और सलमान ख़ान और शाह रुख़ ख़ान इसका परफेक्ट उदाहरण हैं। लेकिन, अब बॉलीवुड आगे बढ़ रहा है। नए चेहरे, नई पीढियां अब इंडस्ट्री में दस्तक दे रहीं हैं। ये नए लोग भले ही अब तक फ़िल्मों तक नहीं आए हैं मगर एक दुसरे से दोस्ती करना और केमिस्ट्री सेट करना ये अभी से सीख गए हैं। सलमान-शाह रुख़, अर्जुन-रणवीर, रणबीर-आयान, करीना-मलाइका...इन सभी की दोस्ती से आप वाकिफ़ होंगे। आइये आपको मिलाते हैं बी-टाउन के नए Buddies से- यह भी पढ़ें: ये सलमान ख़ान के फैन्स नहीं उनके भक्त हैं, ऐसे हो रहा है 'रेस 3' का सेलिब्रेशन ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर विनोद खन्ना के बेटे साक्षी की ख़ास दोस्त हैं अथिया शेट्टी... मिलिए बॉलीवुड के नए Buddies से यह भी पढ़ें यह तो आप जानते ही होंगे कि श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर जल्द ही करण जौहर की फ़िल्म 'धड़क' में साथ नज़र आ रहे हैं और जब से इस फ़िल्म की घोषणा हुई है तब से ये दोनों अक्सर साथ दिखाई देते हैं। ईशान और जाह्नवी कपूर को कई बार एक साथ स्पॉट किया जाता है कभी मूवी तो कभी पार्टीज़, दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं और एक दुसरे की कंपनी को बहुत एन्जॉय करते हैं और उनकी यही केमिस्ट्री फ़िल्म के ट्रेलर में भी नज़र आ रहा है। सारा अली ख़ान और हर्षवर्धन कपूर अब शाह रुख़ ख़ान की बेटी सुहाना ने पकड़ी जिम की राह, देखें तस्वीरें यह भी पढ़ें सैफ़ अली ख़ान की बेटी सारा और अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर को भी इन दिनों कई बार स्पॉट किया गया। पहले ये अनुमान लगाए जा रहे थे कि ये दोनों एक साथ फ़िल्म में नज़र आएंगे मगर, बाद में पता चला कि दोनों अच्छे दोस्त हैं! वैसे, सारा अभिषेक कपूर की फ़िल्म 'केदारनाथ' में सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपना डेब्यू करने वाली हैं। यही नहीं सारा ने रोहित शेट्टी की फ़िल्म 'सिम्बा' भी साइन कर ली है जिसमें वो रणवीर सिंह के साथ दिखाई देंगी। वहीं हर्षवर्धन हाल ही में फ़िल्म 'भावेश जोशी' में नज़र आए थे। आरव भाटिया और इब्राहीम अली ख़ान अक्षय कुमार के बेटे आरव और सैफ़ अली ख़ान के बेटे इब्राहीम ख़ान एक दुसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं। दोनों एक साथ कई बार हैंगआउट भी करते हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की कई तस्वीरें शामिल है। अक्षय और सैफ भी एक ज़माने में बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे और उनकी दोस्ती केमिस्ट्री आपने 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' और 'ये दिल्लगी' जैसी फ़िल्मों में देखा होगा। सुहाना ख़ान, अनन्या पाण्डेय और शनाया कपूर यह भी पढ़ें: 'ज़ीरो टीज़र' को 24 घंटों में मिला ऐसा रिस्पांस कि शाह रुख़ ख़ान की हो गयी ईद शाह रुख़ ख़ान की बेटी सुहाना ख़ान भी सी लिस्ट में शामिल हैं और उनकी दोस्ती है चंकी पाण्डेय की बेटी अनन्या पाण्डेय और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर के साथ। ये तीनों हर त्यौहार पर साथ दिखाई देती हैं और सोशल अकाउंट पर भी एक दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। अथिया शेट्टी और साक्षी खन्ना सुनील शेट्टी की बेटी अथिया और विनोद खन्ना के बेटे साक्षी खन्ना के बीच भी दोस्ती का ब्रिज बन रहा है। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है और सुना है जब विनोद खन्ना का देहांत हुआ था तो अथिया लगातार साक्षी के टच में थी और फ़ोन करके अपना मौरल सपोर्ट देती रहती थी। नव्या नवेली नंदा और आर्यन ख़ान शाह रुख़ ख़ान के बेटे आर्यन और अमिताभ बच्चन की नवासी नव्या ने एक साथ स्कूलिंग की है और दोनों कई बार साथ दिखाई दिए है। इनके लिंकअप्स की ख़बरें भी आई थी और सच क्या है ये अब तक किसी को नहीं पता मगर हां, ये दोनों अच्छे दोस्त हैं यह हर कोई जनता है। अनन्या पाण्डेय और तारा सुतारिया जब दो अभिनेत्रियां एक साथ काम करती हैं तो दोस्ती होना लाज़मी है लेकिन कभी कभी ये दोस्ती बहुत गहरी हो जाती है और ऐसा ही कुछ हुआ है करण जौहर की फ़िल्म 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2' की अभिनेत्रियां अनन्या पाण्डेय और तारा सुतारिया के साथ। सेट्स से दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है। दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी कई तस्वीरें हैं।

जय और वीरू की दोस्ती बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी शामिल है और सलमान ख़ान और शाह रुख़ ख़ान इसका परफेक्ट उदाहरण हैं। लेकिन, अब बॉलीवुड आगे बढ़ रहा है। नए चेहरे, नई पीढियां अब इंडस्ट्री में दस्तक दे रहीं हैं। ये नए लोग भले ही अब तक फ़िल्मों तक नहीं …

Read More »

Box Office: जिसका डर था वो हुआ, पर रेस 3 की कमाई अब इतने करोड़

सलमान खान की फिल्म रेस 3 ने बॉक्स ऑफ़िस पर पहले वीकेंड में सौ करोड़ से अधिक की कमाई कर तहलका तो मचा दिया था लेकिन साथ ही इस फिल्म के सामने एक बड़ी चुनौती सोमवार के कलेक्शन को लेकर थी। दबंग खान इस कसौटी पर पूरी तरह खरे तो नहीं उतरे हैं लेकिन पोजीशन बचाए रखी है। रेमो डिसूज़ा के निर्देशन में बनी फिल्म रेस 3 ने रिलीज़ के चौथे दिन यानि सोमवार को घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर 14 करोड़ 24 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने 29 करोड़ 17 लाख से ओपनिंग ली थी यानि छुट्टी के बाद सप्ताह के सामान्य दिनों में ये 51.18 प्रतिशत की गिरावट है। ये बड़ी गिरावट मेट्रो सिटीज़ में दर्ज़ की गई है लेकिन सलमान के गढ़ यानि सिंगल स्क्रीन सिनेमा में रेस 3 अब भी मजबूती से जमी हुई हैं। पहले वीकेंड में (ईद भी शामिल) 106 करोड़ 47 लाख रूपये की कमाई करने वाली रेस 3 को अब चार दिनों में 120 करोड़ 71 लाख रूपये का कलेक्शन मिल चुका है। रेस 3 अगर इस हफ़्ते में 150 करोड़ रूपये तक कमा लेती है तो उसके अगले सप्ताह में 200 करोड़ रूपये तक पहुंचने की उम्मीद है लेकिन ये सलमान खान के लिए बड़ी चुनौती होगी क्योंकि फिल्म को लेकर इस बार बेहद भी बुरे रिएक्शन आयें हैं। सलमान ख़ान की रेस 3 देखने पत्नी संग पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी, देखें स्पेशल स्क्रीनिंग की ये 7 तस्वीरें यह भी पढ़ें हालांकि सलमान ने पहले तीन दिनों में ये साबित किया है कि वो अब भी बॉक्स ऑफ़िस के सुल्तान हैं। इस साल अपने पहले वीकेंड में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में रेस 3 दूसरे नंबर पर है। सबसे अधिक 114 करोड़ रूपये पद्मावत ने कमाये थे। हालांकि वो पांच दिनों का वीकेंड था। रेस 3 की पहले वीकेंड की कमाई सलमान खान के करियर के लिए भी एक नया रिकॉर्ड है। पहले वीकेंड में टाइगर जिंदा है के बाद रेस 3 सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी है। करीब दो घंटे 40 मिनट की फिल्म रेस 3 को सेंसर बोर्ड ने कुछ मामूली बदलाव के साथ यू/ए सर्टिफिकेट दे कर पास कर दिया था । करीब 140 करोड़ रूपये में बनी रेस 3 को देश भर में 4000 से अधिक स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया। फिल्म के सेटेलाईट राइट्स 130 करोड़ रूपये में बेचे गए। वैसे ट्रेड पंडितों के मुताबिक तगड़ी ओपनिंग के बावजूद सलमान खान से ईद के मौके पर इससे कहीं अधिक की उम्मीद की गई थी। Race 3 Song: अल्लाह दुहाई है...सॉंग लॉन्च पर पूरी स्टारकास्ट समेट थिरके सलमान यह भी पढ़ें रेस सीरीज़ को अब्बास मस्तान ने शुरू किया था और पहले दो भाग बनाये थे। पहली रेस 2008 में आई थी l पहले भाग में सैफ़ अली खान, अक्षय खन्ना, बिपाशा बसु और कटरीना कैफ थे l दूसरी रेस 2013 में रिलीज़ हुई थी, जिसमें सैफ़ ने अपनी जगह बनाये रखी लेकिन साथ में जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण और जैकलीन फर्नांडिस ने जगह बनाई । रेस 3 में सलमान खान, जैकलिन फर्नांडिस, अनिल कपूर, बॉबी देओल, डेज़ी शाह, साकिब सलीम और फ्रेडी दारूवाला हैं।

सलमान खान की फिल्म रेस 3 ने बॉक्स ऑफ़िस पर पहले वीकेंड में सौ करोड़ से अधिक की कमाई कर तहलका तो मचा दिया था लेकिन साथ ही इस फिल्म के सामने एक बड़ी चुनौती सोमवार के कलेक्शन को लेकर थी। दबंग खान इस कसौटी पर पूरी तरह खरे तो …

Read More »

इंडिगो ने की सस्ते हवाई सफर की पेशकश, मात्र 3199 रुपये में करिए विदेश की सैर

विमानन कंपनी इंडिगो ने कोलकता से ढाका और जोरहट तक के लिए डेली फ्लाइट शुरू की है। कंपनी ने इस फ्लाइट के लिए 3199 रुपये की टिकट रखी है, जिसमें सभी कर शामिल हैं। एयरलाइन के हालिया ऑफर का नाम ‘चॉल चॉल चॉल’ है। इसकी जानकारी कंपनी ने अपनी आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी है। कोलकता से ढाका और जोरहट के लिए नई कनेक्टिंग फ्लाइट्स एक अगस्त, 2018 से शुरू की जाएंगी। कंपनी ने बताया है कि इस ऑफर के तहत सीमित सीटें हैं। टिकटों का वितरण ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर किया जाएगा। यात्री इसके लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट गोइंडिगो डॉट इन से टिकट बुक कर सकते हैं। इंडिगो ने हाल ही में उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) स्कीम के तहत जोरहट और ढाका समेत दो नये रूटों का ऐलान किया था। जोरहट कंपनी के नेटवर्क पर 54वां और ढाका 55वां गंतव्य होगा। साथ ही कंपनी ने 16 नई फ्लाइट्स को शामिल करने का भी ऐलान किया था। View image on Twitter View image on Twitter IndiGo ✔ @IndiGo6E Introducing our 54th & 55th #6Edestinations Dhaka & Jorhat! Flying daily, non-stop from Kolkata to Dhaka & Jorhat. Fares starting INR 3199. Book now: https://bit.ly/2JAIY7k 5:17 PM - Jun 11, 2018 41 20 people are talking about this Twitter Ads info and privacy कैसे एयरलाइन कंपनियां कर सकती हैं उड़ान स्कीम के लिए आवेदन ‘उड़ान’ में भाग लेने वाली एयरलाइन को किन्हीं दो हवाई अड्डों के बीच उड़ानें शुरू करने के लिए ऑनलाइन निविदाएं भरनी होती हैं। फिर इन एयरलाइंस से वित्तीय निविदाएं मांगी जाती हैं। पहली वित्तीय निविदाओं के आधार पर उनसे कम सब्सिडी मांगने वाली एयरलाइंस से दूसरी वित्तीय निविदा के तहत जवाबी यानी प्रति-प्रस्ताव मांगे जाते हैं। अंतत: सबसे कम या शून्य सब्सिडी मांगने वाली एयरलाइंस को रूट आवंटित किए जाते हैं। ‘उड़ान’ में वही एयरलाइंस हिस्सा ले सकती हैं जो कम से कम सब्सिडी पर यात्रियों को 2500 रुपये प्रति घंटे की दर पर विमान यात्र (यात्रा) तथा इतने ही किराये पर आधे घंटे की हेलिकॉप्टर यात्रा ऑफर देने में सक्षम हो। कामयाब एयरलाइंस को आधी सीटें (विमान में न्यूनतम 9 व अधिकतम 40 सीटें तथा हेलिकॉप्टर में अधिकतम 12 सीटें) 2500 रुपये की दर पर तथा बाकी आधी सीटें सामान्य किराये पर बेचने की छूट है। फिलहाल स्कीम दस वर्ष के लिए है। आवश्यकता पड़ने पर इसे आगे बढ़ाया जा सकता है। स्कीम के तहत टिकट पर सर्विस टैक्स की छूट के अलावा एयरलाइंस को अन्य एयरलाइंस के यात्रियों के साथ सीटें साझा करने (कोड शेयरिंग) की छूट है। उनसे एयरपोर्ट शुल्क, पार्किंग व लैंडिंग शुल्क भी नहीं लिया जाता है।

विमानन कंपनी इंडिगो ने कोलकता से ढाका और जोरहट तक के लिए डेली फ्लाइट शुरू की है। कंपनी ने इस फ्लाइट के लिए 3199 रुपये की टिकट रखी  है, जिसमें सभी कर शामिल हैं। एयरलाइन के हालिया ऑफर का नाम ‘चॉल चॉल चॉल’ है। इसकी जानकारी कंपनी ने अपनी आधिकारिक …

Read More »

बिल गेट्स को पछाड़ अमेजन के CEO जेफ बेजोस बने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति

अमेजन के संस्थापक व सीईओ जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गये हैं। बेजोस की कुल संपत्ति 141.9 अरब डॉलर हो गई है। सोमवार को फोर्ब्स ने विश्व के अरबपति व्यक्तियों की सूची जारी की है। जानकारी के लिए बता दें कि बेजोस की संपत्ति एक जून से अबतक पांच बिलियन डॉलर बढ़ गई है। इसके बाद उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन के मुख्य संस्थापक बिल गेट्स को पछाड़ दिया। गौरतलब है कि बिल गेट्स 92.9 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गये हैं। इसी तरह दुनिया के सबसे सफल निवेशक वॉरेन बफेट 82.2 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर है। जेफ बेजोस इस साल की शुरुआत में भी आधिकारिक रूप से दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए थे। उनकी ऑनलाइन रिटेलर अमेजन कंपनी दुनिया की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी है। पहले स्थान पर आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल है। जानिए जेफ बेजोस और अमेजन के जुड़े कुछ तथ्य: - जेफ बेजोस जन्म से ही समृद्ध परिवार से थे। उनका जन्म 12 जनवरी 1964 में न्यू मैक्सिको में हुआ था। उनका परिवार 25 हजार एकड़ जमीन का आसामी था। - उनके चर्चे तब भी धनी वर्ग में होते थे। पढ़ने में बेहतर बेजॉस ने अपनी तरक्की के संकेत बचपन में ही दे दिए थे। वे नेशनल मेरिट स्कॉलर रहे हैं। - फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी से उन्होंने सिल्वर नाइट पुरस्कार जीता और बाद में प्रिंसटन विवि से स्नातक की परीक्षा पास की। - अमेजन सिर्फ ऑनलाइन किताबे बेचने के लिए बनाई गई थी। इसपर बिकने वाली पहली किताब का नाम “Fluid Concepts and Creative Analogies” था। - अमेजन का कारोबार केवल ऑनलाइन बिक्री तक ही सीमित नहीं रहा है। बेजॉस ने 'ब्लू ऑरिजिन' कंपनी बनाई है। यह एक ऐसा रॉकेट बनाने की तैयारी में है, जो लोगों को अंतरिक्ष की सैर कराएगा। बेजोस ने वर्ष 2013 में 'वॉशिंगटन पोस्ट' को खरीदा था। उन्होंने इसके लिए 25 करोड़ डॉलर चुकाए थे।

अमेजन के संस्थापक व सीईओ जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गये हैं। बेजोस की कुल संपत्ति 141.9 अरब डॉलर हो गई है। सोमवार को फोर्ब्स ने विश्व के अरबपति व्यक्तियों की सूची जारी की है। जानकारी के लिए बता दें कि बेजोस की संपत्ति एक जून से …

Read More »

Market Update: भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली हावी, सेंसेक्स 200 अंक तक टूटा

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट जारी है। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स करीब 200 अंक तक टूट गया है वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 70.80 अंक की गिरावट के साथ 10,728.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इस दौरान सबसे ज्यादा बिकवाली बजाज ऑटो और वेदांता लिमिटेड के शेयर्स में है। बजाज ऑटो का काउंटर 1.80 फीसद की गिरावट के साथ 2849 के स्तर पर और वेदांता लिमिटेड 2.26 फीसद की कमजोरी के साथ 224.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ती ट्रेड वार की आशंका के बीच मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार दबाव में काम कर रहा है। मंगलवार सुबह बीएसई सेंसेक्स सुबह 4.21 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 35,552.47 पर जबकि एनएसई का निफ्टी 10.4 अंकों की कमजोरी के साथ 10,789.45 पर खुला। सेंसेक्स में विप्रो, इंफोसिस, वेदांता और अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में 1.5 से 2.5 फीसद तक की गिरावट आई है वहीं ओएनजीसी, यस बैंक, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल और टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी दर्ज की गई है। सेंसेक्स के बैंकिंग और ऑटो इंडेक्स में करीब 100 से अधिक अंकों की गिरावट आई है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.47 फीसद और स्मॉलकैप 0.49 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। क्यों फिसला बाजार? भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के मुख्य कारण बीते 6 दिनों में भारी संख्या में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की ओर से 6800 करोड़ रुपये की निकासी, डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में कमजोरी और अमेरिका-चीन के बीच बढ़ती ट्रेड वार की आशंका हैं। वैश्विक बाजार का हाल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से नये टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद से चीन के शेयर बाजार एक फीसद से ज्यादा टूट गए। इसी के चलते तमाम एशियाई बाजार में मिले जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं। करीब 9 बजे जापान का निक्केई 0.87 फीसद की कमजोरी के साथ 22482 के स्तर पर, चीन का शांघाई 2.48 फीसद की कमजोरी के साथ 2946 के स्तर पर, हैंगसैंग 1.89 फीसद की कमजोरी के साथ 29735 के स्तर पर और तायवान का कोस्पी 0.67 फीसद की कमजोरी के साथ 2360 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, बीते सत्र में अमेरिकी शेयर बाजार भी मिले जुले संकेतों के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.41 फीसद की कमजोरी के साथ 24987 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.21 फीसद की कमजोरी के साथ 2773 के स्तर पर और नैस्डैक 0.01 फीसद की बढ़त के साथ 7747 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। मेटल शेयर्स में बिकवाली सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो फार्मा को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा बिकवाली मेटल शेयर्स (0.92 फीसद) में देखने को मिल रही है। बैंक (0.26 फीसद), ऑटो (0.46 फीसद)स फाइनेंशियल सर्विस (0.15 फीसद), एफएमसीजी (0.14 फीसद), आईटी (0.17 फीसद), पीएसयू बैंक (0.54 फीसद), प्राइवेट बैंक (0.39 फीसद) और रियल्टी (0.84 फीसद) की कमजोरी है। हिंद पेट्रो टॉप लूजर निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 11 हरे निशान और 39 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी ल्यूपिन, बजाज फाइनेंस, डॉ रेड्डी, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील के शेयर्स में है। वहीं, हिंदपेट्रो, बीपीसीएल, आईओसी, वेदांता लिमिटेड और आयशर मोटर्स के शेयर्स में गिरावट है।

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट जारी है। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स करीब 200 अंक तक टूट गया है वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 70.80 अंक की गिरावट के साथ 10,728.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इस दौरान सबसे ज्यादा बिकवाली बजाज ऑटो …

Read More »

चीन के खिलाफ ट्रंप की चेतावनी से तेज हुई ट्रेड वॉर की आशंका, भारत के लिए ठीक नहीं संकेत

अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार की आशंका गहराती जा रही है। निर्यात आधारित अर्थव्यवस्था वाली चीन के ऊपर अमेरिका की ओर से 200 अरब डॉलर के सामान पर 10 फीसद आयात शुल्क (इंपोर्ट ड्यूटी) लगाने की हालिया घोषणा दोनों देशों के बीच नए सिरे से ट्रेड वार का आगाज कर सकती है। अमेरिका ने फिलहाल चीनी सामानों पर इस टैक्स का ऐलान नहीं किया है बल्कि उसने व्यापार विशेषज्ञों से उन चीनी उत्पादों की पहचान सुनिश्चित करने को कहा है, जिन पर नए सिरे से इंपोर्ट ड्यूटी को लगाया जा सकता है। इससे पहले अमेरिकी प्रशासन 50 अरब डॉलर के चीनी सामान पर 25 फीसद इंपोर्ट ड्यूटी का ऐलान कर चुका है, जिसके जवाब में चीन ने भी अपने बाजार में बिकने वाले 50 अरब डॉलर के अमेरिकी उत्पादों पर समान टैक्स लगाए जाने की घोषणा की है। ट्रंप ने चीन को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर चीनी इंपोर्ट ड्यूटी में दोबारा बढ़ोतरी करेगा तो अमेरिकी 200 अरब डॉलर के चीनी सामान पर अतिरिक्त टैक्स लगाएगा। ट्रंप लगातार कहते रहे हैं कि चीन और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंध एक तरह के ही होने चाहिए। ट्रंप का हालिया फैसला भले ही चीन के संदर्भ में लिया गया हो, लेकिन इससे दुनिया समेत भारतीय अर्थव्यवस्था अछूती नहीं रहेगी। अमेरिकी सामानों पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने का चीन के जवाबी फैसले से अमेरिका में महंगाई को भड़का सकता है और ऐसी स्थिति में मौद्रिक नीति के मोर्च पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व को ब्याज दरों में बढ़ोतरी का मौका मिलेगा। वैसे भी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी करते हुए आने वाले दिनों में भी इसे और भी बढ़ाए जाने का संकेत दिया है। भारत के लिए ठीक नहीं होंगे हालात भारत के लिए यह स्थिति ठीक नहीं होगी। अमेरिकी बाजार में ब्याज दरों के बढ़ने की वजह से संस्थागत निवेशक बेहतर रिटर्न की आस में अपना निवेश भारतीय बाजार से निकालकर अमेरिका में लगाना शुरू करेंगे, जिससे यहां के शेयर बाजार में अस्थिरता बढ़ेगी और नुकसान निवेशकों को उठाना पड़ेगा। भारतीय रिजर्व बैंक भी भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास की राह में ट्रेड वॉर की आशंका को सबसे बड़ी चुनौती मान चुका है।

अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार की आशंका गहराती जा रही है। निर्यात आधारित अर्थव्यवस्था वाली चीन के ऊपर अमेरिका की ओर से 200 अरब डॉलर के सामान पर 10 फीसद आयात शुल्क (इंपोर्ट ड्यूटी) लगाने की हालिया घोषणा दोनों देशों के बीच नए सिरे से ट्रेड वार का …

Read More »
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com