Friday , January 3 2025
ओम प्रकाश राजभर बयान, सपा कांग्रेस पाकिस्तान पानी, अखिलेश यादव शिवलिंग विवाद, UP राजनीति शिवलिंग, राजभर सपा पर हमला, मुस्लिम वोट बैंक राजनीति, Om Prakash Rajbhar statement, SP Congress Pakistan water, Akhilesh Yadav Shivling remark, UP politics Shivling controversy, Rajbhar attack on SP, Muslim vote bank politics, राजभर सपा बयान, शिवलिंग विवाद अखिलेश, यूपी राजनीति राजभर हमला, पाकिस्तान पानी कांग्रेस, Rajbhar SP remark, Shivling controversy Akhilesh, UP politics Rajbhar attack, Congress Pakistan water, #OmPrakashRajbhar, #SPCongress, #ShivlingControversy, #UPPolitics, #AkhileshYadav, #VoteBankPolitics, #RajbharAttack,
ओम प्रकाश राजभर

राजभर का आरोप: सपा और कांग्रेस ने पाकिस्तान का पानी पी लिया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में शिवलिंग विवाद को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी मंत्री और सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने अखिलेश यादव के शिवलिंग पर दिए बयान को लेकर कहा, “सपा और कांग्रेस के नेताओं ने पाकिस्तान का पानी पी लिया है। यही वजह है कि वे ऐसी बातें कर रहे हैं। सपा को शिवलिंग की चिंता नहीं, उन्हें सिर्फ मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति करनी है।”

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि मुख्यमंत्री आवास में शिवलिंग है और वहां खुदाई होनी चाहिए। इस बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है।

राजभर ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा, “अभी सपा कुंदरकी विधानसभा सीट पर हार गई है। अब मिल्कीपुर में भी हार का सामना करेगी। उनकी राजनीति केवल बयानबाजी और वोट बैंक तक सीमित है। शिवलिंग जैसे पवित्र विषयों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।”

शिवलिंग विवाद पर इस बयानबाजी ने राज्य की राजनीति को गरमा दिया है। विपक्ष और सत्ताधारी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com