Wednesday , February 19 2025
#लालकार्डविवाद, #उत्तरप्रदेशउपचुनाव, #अखिलेशयादव, #वोटिंगअधिकार, #सपा आरोप, #चुनावआयोग, #मतदाताअधिकार, #RedCardControversy, #UttarPradeshByElections, #AkhileshYadav, #VotingRights, #SPAllegations, #ElectionCommission, #VoterRights, लाल कार्ड विवाद, उत्तर प्रदेश उपचुनाव, अखिलेश यादव चुनाव आयोग, वोटिंग अधिकार उल्लंघन, सपा का आरोप, Uttar Pradesh by-elections 2024, Red card controversy, Akhilesh Yadav on Election Commission, Voting rights violation, SP allegations, मतदाता अधिकार हनन, यूपी चुनाव प्रशासन विवाद, अखिलेश यादव बयान, उपचुनाव में धांधली के आरोप, Voter rights abuse, UP election administration dispute, Akhilesh Yadav statement, Allegations of malpractice in by-elections,
अखिलेश यादव ने लगाया उपचुनाव में धांधली के आरोप

लाल कार्ड विवाद: अखिलेश यादव ने प्रशासन पर लगाए पक्षपात के आरोप

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले 9 सीटों के उपचुनाव से पहले राजनीति गरमा गई है। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि अधिकारियों द्वारा मतदाताओं को डराने और प्रभावित करने के लिए ‘लाल कार्ड’ बांटे जा रहे हैं।

अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में एक लाल रंग का कार्ड दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि,

अखिलेश ने आरोप लगाया कि इन कार्डों का इस्तेमाल प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मतदाताओं को डराने और सत्तारूढ़ पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए किया जा रहा है।

  • लाल कार्ड बांटने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
  • चुनाव प्रक्रिया में निष्पक्षता बनाए रखने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं।

भाजपा और अन्य दलों ने अखिलेश यादव के आरोपों को खारिज करते हुए इसे “चुनाव से पहले सपा की रणनीति” बताया। भाजपा प्रवक्ता ने कहा,

“अखिलेश यादव को हार का डर सता रहा है, इसलिए वे इस तरह के निराधार आरोप लगा रहे हैं।”

वहीं, बसपा और कांग्रेस ने इस मुद्दे पर निष्पक्ष जांच की मांग की है।

भारतीय चुनाव कानून के तहत किसी भी मतदाता को डराने, धमकाने, या उनकी स्वतंत्रता को प्रभावित करने का प्रयास गैरकानूनी है। यदि ये आरोप सही साबित होते हैं, तो इसमें शामिल अधिकारियों और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com