Wednesday , February 19 2025
थोक महंगाई नवंबर, महंगाई में कमी, खुदरा महंगाई 2024, थोक महंगाई 1.89%, खाद्य वस्तुओं की कीमतें, सब्जियों के दाम में गिरावट, Wholesale inflation November, inflation reduction, retail inflation 2024, wholesale inflation 1.89%, food prices decrease, vegetable price reduction, नवंबर महंगाई रिपोर्ट, थोक महंगाई घटने का कारण, खाद्य वस्तुओं के दाम, सब्जियों की कीमतों में कमी, November inflation report, reasons for wholesale inflation decrease, food item prices, vegetable price decrease,
नवंबर महंगाई रिपोर्ट

थोक महंगाई में कमी, नवंबर में 1.89% पर आई गिरावट

नई दिल्ली। नवंबर में थोक महंगाई में राहत की खबर आई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर में थोक महंगाई 1.89% पर आ गई है, जबकि अक्टूबर में यह 2.36% थी। सितंबर में थोक महंगाई 1.84% पर थी, जिससे नवंबर में मामूली वृद्धि देखी गई, लेकिन फिर भी यह सामान्य दर से नीचे है।

सब्जियों और खाने-पीने की चीजों के दामों में कमी आई है, जिसके कारण थोक महंगाई में यह गिरावट देखने को मिली है। सरकार के आंकड़ों के अनुसार, सब्जियों और अन्य खाद्य पदार्थों के थोक दामों में गिरावट आई है, जिसने थोक महंगाई को नीचे लाने में मदद की।

महंगाई, जो औसत व्यापारिक कीमतों पर आधारित होती है, का उपभोक्ताओं पर असर अक्सर बाद में देखने को मिलता है। जबकि खुदरा महंगाई में तत्काल बदलाव होते हैं, थोक महंगाई में गिरावट का असर धीरे-धीरे उपभोक्ताओं तक पहुंचता है।

विशेषज्ञों का कहना है कि अगर खाद्य सामग्री और अन्य वस्तुओं के दाम स्थिर रहे, तो आने वाले महीनों में महंगाई में और गिरावट देखने को मिल सकती है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com