लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर मोहनलालगंज सांसद आरके चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने विकासनगर, सेक्टर-8 निवासी अमन गौतम की पत्नी रोशनी गौतम को दो लाख रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा।
यह मामला 11 अक्टूबर 2024 का है, जब अमन गौतम को 112 पुलिस द्वारा डॉ. अंबेडकर पार्क से उठाया गया था। पुलिस कस्टडी में उनकी मौत हो गई, जिसके बाद समाजवादी पार्टी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली।
सांसद ने परिवार को चेक सौंपते हुए कहा कि अमन गौतम को पुलिस ने निर्दोष होते हुए प्रताड़ित किया। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पीड़ित परिवार की मदद नहीं की और दोषियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
यह भी पढ़ें : दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाएँ, जानें…
उन्होंने कहा, “वर्तमान सरकार दलित-पिछड़ा विरोधी है और बाबा साहब के संविधान का पालन नहीं करती।” उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और सरकार से उच्चस्तरीय जांच तथा दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। साथ ही, उन्होंने पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 1 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग भी की।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष लखनऊ जयसिंह जयंत, महानगर अध्यक्ष फाकिर सिद्दीकी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अनुराग भदौरिया, समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र यादव, निखिल कनौजिया, मोहित पाल, अभिजीत यादव और मोहम्मद फरहान शामिल रहे।