Saturday , January 4 2025
शाही जामा मस्जिद याचिका, जामा मस्जिद हरिहर मंदिर विवाद, मस्जिद कमेटी हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट मस्जिद विवाद, जामा मस्जिद सर्वे आदेश, Shahi Jama Masjid petition, Jama Masjid Harir Mandir dispute, Mosque Committee HC petition, Supreme Court order, Jama Masjid survey order, जामा मस्जिद विवाद, शाही जामा मस्जिद कमेटी, हाईकोर्ट में याचिका, सुप्रीम कोर्ट रोक, मस्जिद का ऐतिहासिक महत्व, Shahi Jama Masjid dispute, Mosque Committee petition, High Court Jama Masjid case, Supreme Court stay order, Jama Masjid legal battle, #JamaMasjid, #ShahiJamaMasjid, #HighCourtPetition, #SupremeCourt, #ReligiousDispute, #MasjidDispute, #जामा_मस्जिद, #शाही_जामा_मस्जिद, #हाईकोर्ट_याचिका, #सुप्रीम_कोर्ट #धार्मिक_विवाद,
संभल की शाही जामा मस्जिद

संभल: शाही जामा मस्जिद कमेटी हाईकोर्ट में याचिका दायर करेगी, जानिए पूरा मामला

संभल। संभल की शाही जामा मस्जिद कमेटी आज उच्च न्यायालय (HC) में याचिका दायर करेगी। यह याचिका निचली अदालत द्वारा जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने के दावे के मामले में दिए गए आदेश के खिलाफ दायर की जा रही है। मस्जिद कमेटी के अधिवक्ता सदर जफर अली ने बताया, “हमने याचिका दायर करने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं और आज इसे उच्च न्यायालय में दाखिल किया जाएगा।”

दरअसल, जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर के बीच विवाद तब उत्पन्न हुआ जब निचली अदालत ने इस मामले में सर्वे कराने का आदेश दिया था। मस्जिद कमेटी ने इस आदेश को चुनौती दी थी, और इसके बाद मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट (SC) तक पहुंची। सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत के आदेश पर रोक लगा दी थी और मस्जिद कमेटी को उच्च न्यायालय जाने के लिए कहा था।

सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिद कमेटी की याचिका पर विचार करते हुए निचली अदालत के आदेश को स्थगित कर दिया। कोर्ट ने कहा कि इस विवाद की सुनवाई उच्च न्यायालय में होगी और मस्जिद कमेटी को वहां पर अपनी दलीलें प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा।

मस्जिद कमेटी का कहना है कि जामा मस्जिद का इतिहास और धार्मिक महत्व बहुत पुराना है और यह मस्जिद हमेशा से ही एक धार्मिक स्थल रही है। कमेटी ने निचली अदालत द्वारा दिए गए आदेश को कानून की दृष्टि से गलत बताया है।

इस मामले में कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि यह विवाद न केवल धार्मिक बल्कि संपत्ति के अधिकारों से जुड़ा हुआ भी है। इस प्रकार के मामलों में अदालतों द्वारा संतुलित और न्यायपूर्ण निर्णय लिया जाता है ताकि दोनों पक्षों के अधिकारों का सम्मान किया जा सके।

मस्जिद कमेटी ने उच्च न्यायालय से यह उम्मीद जताई है कि वहां उनके पक्ष को सुना जाएगा और इस विवाद का निवारण एक निष्पक्ष तरीके से किया जाएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com