Saturday , January 4 2025
Kumbh Mela 2025, Kumbh Central Hospital, Deputy CM Brijesh Pathak, cleaning staff Kumbh, Kumbh delivery, mother and baby health, high-level health services, Kumbh hospital, birth at Kumbh, delivery health services, Kumbh health facilities, baby born in hospital, woman Pooya Kumbh, महाकुम्भ अस्पताल में बच्चा जन्म, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, सफाई कर्मचारी दंपति, महाकुम्भ केंद्रीय अस्पताल, उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं, प्रसव के दौरान स्वास्थ्य, महाकुम्भ स्वास्थ्य सेवाएं, महिला पूजा का प्रसव, महाकुम्भ अस्पताल प्रसव, जच्चा-बच्चा स्वास्थ्य देखरेख, Baby born at Kumbh Hospital, Deputy CM Brijesh Pathak, cleaning staff couple, Kumbh Central Hospital, high-level health services, delivery health services, Kumbh health facilities, woman Pooya delivery, Kumbh hospital birth, mother-baby health care,

महाकुम्भ के केंद्रीय अस्पताल में जन्मा तीसरा बच्चा, खुशी की लहर

महाकुम्भ नगर केंद्रीय अस्पताल में एक और खुशखबरी आई है। सफाई कर्मचारी दंपति के घर एक स्वस्थ बच्चे का जन्म हुआ है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह तीसरा बच्चा है, जो महाकुम्भ अस्पताल में जन्मा है। इस महिला का नाम पूजा है, और उन्हें प्रसव पीड़ा होने पर परेड ग्राउंड स्थित केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

यह अस्पताल महाकुम्भ में तैनात सभी कर्मचारियों और श्रद्धालुओं के लिए उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है, जिससे जच्चा-बच्चा दोनों की देखरेख सही तरीके से की जा रही है। अस्पताल में काम कर रहे चिकित्सक और पैरा मेडिकल स्टाफ भी इस खुशखबरी से बेहद खुश हैं।

डिप्टी सीएम ने कहा कि इस अस्पताल में हर तरह की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि महाकुम्भ में आने वाले हर व्यक्ति को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं मिलें। इससे पहले भी अस्पताल में अच्छे स्वास्थ्य सेवा की खबरें आ चुकी हैं, और ये तीसरी बार हुआ प्रसव है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com