लखनऊ में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 455 प्रकरण प्राप्त हुए। 100 से अधिक प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया गया और शेष को एक सप्ताह में निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को सौंपा गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के सख्त निर्देश दिए।
लखनऊ । जिलाधिकारी श्री सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में लखनऊ के तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जनपद की पांचों तहसीलों में कुल 455 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें से 100 से अधिक प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। तहसील सदर में 55 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें से 25 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर किया गया।
इसी प्रकार अन्य तहसीलों में भी कार्यवाही हुई। तहसील मलिहाबाद में 72 प्रकरणों में से 12, तहसील बीकेटी में 132 में से 28, तहसील मोहनलालगंज में 130 में से 23 और तहसील सरोजनीनगर में 66 में से 12 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष प्रकरणों को संबंधित विभागों को एक सप्ताह के अंदर निस्तारण के निर्देशों के साथ सौंपा गया।
जिलाधिकारी श्री सूर्य पाल गंगवार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्वक इन प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित करें। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी शिकायत का निस्तारण में लापरवाही बरती जाती है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन स्थानीय स्तर पर शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु किया गया है, जिससे जनता को शीघ्र और सटीक समाधान मिल सके। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी तहसील सदर श्री अंकित शुक्ला, तहसीलदार सदर, पुलिस, समाज कल्याण और अन्य विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित रहे।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ।ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।