Saturday , January 4 2025
होंडा मोटरसाइकिल, एचएमएसआई, 2024 गाड़ी बिक्री, दिसंबर 2024 बिक्री, इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्टिवा e:, स्कूटर बिक्री आंकड़े, भारत में होंडा मोटरसाइकिल, 32% बिक्री बढ़ोतरी, होंडा स्कूटर, बाइक बिक्री, एक्टिवा e: बुकिंग, इलेक्ट्रिक वाहन भारत, होंडा QC1, Honda Motorcycles, HMSI, 2024 Vehicle Sales, December 2024 Sales, Activa e: Electric Scooter, Scooter Sales Figures, Honda Motorcycles India, 32% Sales Increase, Honda Scooters, Bike Sales, Activa e: Booking, Electric Vehicles India, Honda QC1, होंडा मोटरसाइकिल बिक्री, एचएमएसआई 2024 बिक्री आंकड़े, होंडा स्कूटर भारत, इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्टिवा e: बुकिंग, भारत में इलेक्ट्रिक वाहन, स्कूटर की बढ़ती बिक्री, 2024 बिक्री आंकड़े होंडा, QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, होंडा मोटरसाइकिल निर्यात, बाइक और स्कूटर बिक्री, होंडा का 2024 प्रदर्शन, Honda Motorcycle Sales, HMSI 2024 Sales Figures, Honda Scooters India, Activa e: Electric Scooter Booking, Electric Vehicles in India, Growing Scooter Sales, Honda 2024 Sales Figures, QC1 Electric Scooter, Honda Motorcycles Exports, Bike and Scooter Sales, Honda 2024 Performance,

2024 में होंडा मोटरसाइकिल की बिक्री में बड़ा उछाल, ईवी लॉन्च से उम्मीदें और बढ़ीं

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने दिसंबर 2024 के बिक्री आंकड़े जारी किए। कंपनी ने दिसंबर में कुल 3,08,083 बाइक और स्कूटरों की बिक्री की, जिसमें से 2,70,919 गाड़ियां घरेलू बाजार में और 37,164 गाड़ियां विदेशों में निर्यात की गईं।

2024 के पूरे साल में एचएमएसआई ने 58,01,498 गाड़ियों की बिक्री की, जो पिछले वर्ष की तुलना में 32% ज्यादा थी। इस आंकड़े में से 52,92,976 यूनिट्स घरेलू बाजार में बिकीं और 5,08,522 गाड़ियों का निर्यात किया गया। इस वृद्धि का श्रेय कंपनी की मजबूत बिक्री रणनीतियों और उत्पादन में वृद्धि को जाता है।

एचएमएसआई ने 2024 में इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में भी कदम रखा। कंपनी ने एक्टिवा e: और QC1 जैसे नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च किए हैं। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बुकिंग 1 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है और डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू होने की संभावना है। इन स्कूटर्स की कीमत का खुलासा इस महीने के अंत में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में किया जाएगा।

एचएमएसआई के लिए 2024 एक ऐतिहासिक वर्ष था, जिसमें कंपनी ने घरेलू और वैश्विक बाजारों में अपनी पकड़ को और मजबूत किया। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक वाहनों की दिशा में कदम बढ़ाने से भविष्य में कंपनी के लिए नई संभावनाएं पैदा हो सकती हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com