Friday , April 26 2024

इस आलिशान गुरद्वारे में शेख भी टेकते है माथा

ami-gurudvaraऊंची-ऊंची इमारतों और होटलों के लिए दुंबई काफी मशहूर हैं लेकिन यहां कुछ धार्मिक स्थल भी है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। दुंबई में स्थित एक ऐसे गुरुद्वारे के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी फैमस है।

इस गुरुद्वारे में शुक्रवार के दिन यहां काफी खास व्यवस्था होती है। यहां हर शुक्रवार 100 लीटर चाय, 200 किलो चावल, 120 किलो आटा और 800 किलो दाल से लंगर की व्यवस्था की जाती है। इस दिन यहां तकरीबन 8,000 श्रद्धालु पहुंचते हैं। वहीं वैशाखी के दिन यहां 50,000 से अधिक लोग माथा टेकने पहुंचते हैं।

चोकानें वाली बात यह हैं कि शुक्रवार के दिन दुबई के शेख भी भारी तादाद में गुरुद्वारे में माथा टेकने आते हैं। इस गुरुद्वारे का निर्माण खास पत्थरों और मार्बल के द्वारा करवाया गया है। इस गुरुद्वारे में और भी कई अन्य खासियत है जैसे कि गोल्ड से बनी पालकी साहिब 5 स्टार किचन, आलिशान पर्पल कॉरपेट, आकर्षक झूमर और लाइट डैकोरेशन ।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com