Monday , April 29 2024

Tag Archives: अपनी मां की आवाज सुनने को तरस रही हैं मरियम नवाज

अपनी मां की आवाज सुनने को तरस रही हैं मरियम नवाज, तीन दिनों से नहीं आया होश

पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्‍नी कुलसुम नवाज गुरुवार से ही वेंटिलेटर पर हैं और बेहोशी की हालत में हैं। बीते चार दिनों से उन्‍हें कोई होश नहीं आया है। दूसरी ओर उनकी बेटी मरियम उनकी हालत को लेकर काफी परेशान हैं। अपनी मां को आए हार्ट अटैक की खबर सुनकर अपने पिता नवाज के साथ लंदन पहुंची मरियम ने स्‍थानीय मीडिया को बताया है कि वह बीते चार दिनों से बेहोशी की ही हालत में हैं। उनके यहां पहुंचने से पहले ही मां को वेंटिलेटर पर रखा जा चुका था। मरियम ने बताया है कि वह अपनी मां की आवाज सुनने के लिए तरस रही हैं। वह उन्‍हें फिर से हंसता हुआ देखना चाहती हैं। गौरतलब है कि कुलसुम नवाज पिछले वर्ष सितंबर से ही लंदन के अस्‍पताल में भर्ती हैं। उन्‍हें गले का कैंसर है और उनकी कई बार सर्जरी भी की जा चुकी है। बीते गुरुवार उन्‍हें जबरदस्‍त दिल का दौरा पड़ने के बाद वेंटिलेटर पर रखा गया था, तभी से उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है। कुलसुम पाकिस्‍तान में नेशनल असेंबली की सदस्‍य हैं। नवाज शरीफ को कोर्ट द्वारा अयोग्‍य करार दिए जाने के बाद हुए उपचुनाव में कुलसुम ने नेशनल असेंबली की 120 सीट पर जीत दर्ज की थी। अपनी मां के बेहद करीब हैं मरियम नवाज के घर इस बार नहीं है ईद की खुशी, कुलसुम को लेकर बनी हुई है चिंता यह भी पढ़ें इस चुनाव में उन्‍हें जीत दिलाने में नवाज शरीफ के साथ-साथ जिसने सबसे ज्‍यादा ताकत झोंकी थी वह थी नवाज की बेटी मरियम। मरियम अपने पिता और अम्‍मी के काफी करीब मानी जाती हैं। यही वजह है कि जब कुलसुम को दिल का दौरा पड़ने की बात सामने आई तो मरियम ने ट्विटर पर यह जानकारी देते हुए लिखा कि वह अपनी मां को देखने लंदन जा रही हैं। उन्‍होंने सभी लोगों ने अपनी मां की सेहत के लिए दुआ करने को भी लिखा था। गौरतलब है कि कुलसुम नवाज पिछले वर्ष सितंबर से ही लंदन के अस्‍पताल में भर्ती हैं। उन्‍हें गले का कैंसर हैं। उनकी कई बार सर्जरी भी की जा चुकी है। लेकिन फिलहाल उनकी हालत बेहद नाजुक है। नवाज शरीफ की पत्‍नी कुलसुम को दिल का दौरा, बेटी समेत शरीफ पहुंचे लंदन यह भी पढ़ें नवाज परिवार के लिए मुश्किल हालात आपको यहांं ये भी बता दें कि शरीफ परिवार के लिए यह समय काफी मुश्किलों भरा है। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि जहां एक ओर पाकिस्तान में आम चुनाव का समय तय हो चुका है, वहीं इस चुनाव में लड़ने से नवाज समेत मरियम अयोग्‍य करार दिए जा चुके हैं। वहीं कुलसुम की हालत को देखते हुए यह कहना काफी मुश्किल है कि वह इस चुनाव में शिरकत कर पाएंगी। हालांकि जब से वह नेशनल असेंबली का चुनाव जीती हैं तब से लेकर आज तक वह एक बार भी असेंबली नहीं जा सकी हैं। बहरहाल, आपको बता दें कि 2 मई को ही नवाज शरीफ और कुलसुम नवाज की शादी की 47वीं सालगिरह थी। लेकिन कुलसुम के अस्‍पताल में भर्ती होने की वजह से पिछले वर्ष की तरह इस बार इसका जश्‍न नहीं मनाया जा सका। पिछले वर्ष 46वीं सालगिरह का जश्‍न नवाज ने लाहौर में काफी धूमधाम से मनाया था। उस वक्‍त मरियम ने इस जश्‍न की फोटो ट्विटर पर शेयर भी की थीं। नवाज के जीवन में कुलसुम का योगदान आपको यहां पर ये भी बता दें कि कुलसुम का नवाज के जीवन में काफी अहम योगदान रहा है। जिस वक्‍त पाकिस्‍तान के तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ ने नवाज को जीवनदान के बदले में देश छोड़ने का फरमान सुनाया था, उस वक्‍त भी कुल‍सुम ने ही आगे बढ़कर मोर्चा संभाला था। नवाज के सऊदी अरब में रहते हुए कुलसुम ने ही उनकी पार्टी को न सिर्फ जिंदा रखा था बल्कि आम चुनाव में पार्टी को जिताने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। यह कहना कहीं भी गलत नहीं होगा कि कुलसुम हमेशा से ही नवाज की ताकत बनती रही हैं। सात वर्षों तक जबरन देश निकला सहने वाले नवाज की वतन वापसी का श्रेय भी कुलसुम को ही जाता है। नवाज परिवार से छूटी सियासत की डोर कोर्ट के सख्‍त रुख की वजह से नवाज परिवार के हाथों से सियासत की डोर काफी हद तक छूट चुकी है। फिलहाल नवाज की पार्टी पीएमएल एन की कमान नवाज के भाई शाहबाज के हाथों में है और वो आम चुनाव में एक या दो जगह से नहीं बल्कि तीन जगह से मैदान मे हैं। हालांकि पहले से ही नवाज के वारिस के तौर पर उनकी बेटी मरियम का ही नाम लिया जाता रहा है। लेकिन कोर्ट के सख्‍त रुख ने इस पर फिलहाल पानी फेर दिया है। आपको बता दें कि मरियम का योगदान पीएमएलएन में काफी अहम रहा है। बीते आम चुनाव में उन्‍होंने सोशल मीडिया का जिम्‍मा संभाला था। वह नवाज की राजनीति का अहम हिस्‍सा रही हैं। इसके अलावा पार्टी की यूथ विंग से भी सीधेतौर पर जुड़ी हुई हैं। पाकिस्‍तान का यह आम चुनाव कई मायनों में दिलचस्‍प होने वाला है। इसकी वजह एक ये भी है कि नवाज परिवार का कोई सदस्‍य इस चुनाव में शिरकत नहीं कर रहा है। वहीं इस चुनाव में नवाज अपनी पूरी ताकत नहीं झोंक पा रहे हैं।

पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्‍नी कुलसुम नवाज गुरुवार से ही वेंटिलेटर पर हैं और बेहोशी की हालत में हैं। बीते चार दिनों से उन्‍हें कोई होश नहीं आया है। दूसरी ओर उनकी बेटी मरियम उनकी हालत को लेकर काफी परेशान हैं। अपनी मां को आए हार्ट अटैक …

Read More »
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com