Friday , January 10 2025

Tag Archives: जबरन हलाला में ससुर पर दुष्कर्म का मुकदमा

जबरन हलाला में ससुर पर दुष्कर्म का मुकदमा, मौलाना ने गलत व्याख्या का लगाया आरोप

पति पर जबरन हलाला कराने का आरोप लगाने वाली महिला ने मंगलवार को ससुर पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। संभवत: देश का यह पहला ऐसा मामला है जब हलाला करने वाले पर दुष्कर्म की धारा लगी है। किला थाने के इंस्पेक्टर केके वर्मा ने बताया कि महिला की तहरीर पर ससुर के अलावा पति, तीन देवर, सास व ननद पर भी दहेज उत्पीडऩ, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है। तीन तलाक के बाद अब हलाला को लेकर देशभर में शोर मचा हुआ है। मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा हुआ है। हलाला को दुष्कर्म की श्रेणी में रखे जाने की मांग पुरजोर तरीके से उठ रही है। ऐसे में हलाला को दुष्कर्म मानते हुए दर्ज हुई रिपोर्ट ने नई बहस छेड़ दी है। सोमवार को आला हजरत खानदान की पूर्व बहू निदा खान को इस्लाम से खारिज होने का फतवा जारी होने के बाद मंगलवार को बड़ा घटनाक्रम हुआ। निदा के साथ मिलने पहुंची हलाला पीडि़ता की बात सुनने के बाद बरेली के एसएसपी मुनिराज जी. ने मुकदमे के आदेश कर दिए। पुलिस ने देर शाम ससुर के अलावा अन्य पर दहेज उत्पीडऩ, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। नाटा था शौहर, इसलिये बीवी ने जबरन कहलवाया...तलाक तलाक तलाक यह भी पढ़ें यह है पूरा मामला तीन तलाक पीडि़ता की 2009 में प्रेमनगर क्षेत्र के युवक से शादी हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद घर वाले उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे। 15 दिसंबर 2011 को पति ने तीन तलाक कहकर बाहर कर दिया। जब उसने घर पर रखने को कहा तो ससुराल वालों ने ससुर के साथ निकाह, फिर हलाला का दबाव बनाया। पीडि़ता ने साफ मना किया। आरोप है कि ससुराल वाले उसे मारने-पीटने लगे, उसे कई-कई दिन भूखा रखा जाता था। नशे के इंजेक्शन लगाए जाते थे। हलाला कराने में शौहर व ससुर पर दुष्कर्म का मुकदमा यह भी पढ़ें ससुर से कराया निकाह आरोप है कि नशे में ही इजाजत के बिना पीडि़ता का निकाह ससुर से करा दिया गया। इसके बाद ससुर ने उसके साथ दुष्कर्म किया, फिर तलाक दे दिया। ससुर केतलाक देने के बाद उसका दोबारा पति के साथ निकाह कराया गया। पीडि़त महिला का कहना है कि पति से निकाह के बाद भी ससुर आए दिन उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। कुछ समयबाद पति ने फिर उसे तीन तलाक दे दिया। इस बार ससुराल वालों ने शर्त रखी कि उसे अपने देवर के साथ निकाह व हलाला करना पड़ेगा, जिसे उसने नहीं माना और मायके चली आई। तलाक पीड़ित महिला ने कलेक्ट्रेट में केरोसिन डाल किया अात्मदाह का प्रयास यह भी पढ़ें पीडि़ता ने तहरीर देकर दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया था। उस पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।

पति पर जबरन हलाला कराने का आरोप लगाने वाली महिला ने मंगलवार को ससुर पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। संभवत: देश का यह पहला ऐसा मामला है जब हलाला करने वाले पर दुष्कर्म की धारा लगी है। किला थाने के इंस्पेक्टर केके वर्मा ने बताया कि महिला की …

Read More »
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com