Friday , April 26 2024

Tag Archives: श्योपुर में टापू पर फंसे 4 लोग

MP में भारी बारिश, श्योपुर में टापू पर फंसे 4 लोग, चीनौर में तालाब फूटा

अंचल में जारी भारी बारिश के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। क्षेत्र की नदी-नाले उफान पर हैं और पूरा इलाका बाढ़ग्रस्त हो गया है। श्योपुर के मानपुर में सीप नदी उफान पर है और यहां नदी में एक टापू पर 4 लोगों के फंसे होने की जानकारी मिली है। फिलहाल इन लोगों को निकालने के लिए प्रशासन की रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हो गई है और कुछ ही देर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होगा। इसके अलावा यहां की पार्वती नदी भी उफान पर है। खतौली पुल पर 6 फीट पानी आ गया है। साथ ही कोटा रोड़ दूसरे दिन भी बंद है। इधर शिवपुरी सहित पूरे अंचल में बीते कई घंटों से भारी बारिश जारी है। कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और कई इलाकों में बाढ़ के हालात हैं। यहां तक की फोरलेन भी पूरी तरह जलमग्न हो गया है। शिवपुरी में बीती रात एक युवक नाले में बह गया जिसकी लाश सुबह मिली। इधर डबरा के चीनौर इलाके में तालाब फूट जाने से पूरे गांव में पानी भर गया। युवक डूबा जानकारी के मुताबिक पोहरी के सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम करमाज में तेजसिंह पुत्र जगनी जाटव (36) तेज बहाव में नाले में रात को बह गया था। परिजनों और परिचितों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन मंगलवार सुबह उसकी लाश झाड़ियों में फंसी मिली। युवक के पानी में बह जाने की सूचना लोगों ने रात में ही पुलिस को दी थी। सूचना मिलते ही सिरसौद थाना प्रभारी अजय सिंह गुर्जर सहित डायल 100 मौके पर पहुंचे और सुरक्षाकर्मी देर रात तक उसकी खोजबीन करते रहे। लेकिन सुबह युवक की लाश झाड़ियों में मिली। उसकी शिनाख्त कर शव पीएम के लिए भेजा दिया गया। पचावली सिंध नदी पर बना पूल डूबने की कगार पर शिवपुरी के बदरवास में कई घंटों से बारिश हो रही है। रुक-रुककर भारी बारिश हो रही है। जिससे कोलारस में पचावली सिंध नदी का पुल डूबने की कगार पर है। नदी में पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है। अनुमान के मुताबिक अगर ऐसे ही हाल रहे तो जल्द ही लगभग पूरा पूल डूब जाएगा। घरों में कैद लोग, कांग्रेस प्रवक्ता के घर निकला सांप इधर शिवपुरी में पॉश मानी जाने वाली श्रीराम कॉलोनी में भारी बारिश के चलते पानी ही पानी भर गया है। लोग कई घंटों से घरों में रहने को मजबूर हैं। कॉलोनी के कई घरों में पानी भरने की शिकायतें भी मिली है। ये कॉलोनी कलेक्टर कोठी ओर नपा कार्यालय से कुछ ही दूरी पर है। पूरा इलाका जलमग्न हो गया है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हैं। बीती शाम और रात हुई तेज बारिश से पूरे क्षेत्र में पानी ही पानी नजर हो गया। ये पानी अभी भी नहीं उतरा है। हालात ऐसे हैं कि लोग घरों में रहने को मजबूर हैं। नगर पालिका की टीम भी यहां नहीं पहुंची है जिससे पानी की निकासी नहीं हो पा रही, इससे नपा के आपदा प्रबंधन की पोल खुल गई है। इधर पानी के साथ कीड़े-मकोड़े और जीव-जंतु बहकर लोगों के घरों में पहुंच रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता राकेश आमोल के घर पानी में बहकर आया सांप निकला। गनीमत रही कि घर के लोगों का ध्यान चला गया और सांप को घर के बाहर ले जाकर पानी में ही छोड़ दिया गया।

अंचल में जारी भारी बारिश के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। क्षेत्र की नदी-नाले उफान पर हैं और पूरा इलाका बाढ़ग्रस्त हो गया है। श्योपुर के मानपुर में सीप नदी उफान पर है और यहां नदी में एक टापू पर 4 लोगों के फंसे होने की जानकारी मिली है। …

Read More »
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com