Thursday , January 9 2025

Tag Archives: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 65 अंक नीचे

सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट नजर आई है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स लाल निशान पर खुला है और खबर लिखे जाने तक 65 अंक फिसलकर 35367 के स्तर पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी 22 अंक फिसलकर 10718 के स्तर पर नजर आया। ADVERTISING inRead invented by Teads सबसे ज्यादा बिकवाली रिलायंस और कोल इंडिया के शेयर्स में देखने को मिल रही है। रिलायंस का काउंटर 0.77 फीसद की गिरावट के साथ 1024.40 पर और कोल इंडिया 1.20 फीसद की गिरावट के साथ 264.45 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.12 फीसद और स्मॉलकैप 0.11 फीसद की गिरावट देखने को मिल रही है। वैश्विक बाजार का हाल व्यापारिक व आर्थिक चिंताओं के बीच और ओपेक की बैठक से पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिले जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं। जापान का निक्केई 1.18 फीसद की गिरावट के साथ 22424.11 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.35 फीसद की बढ़त के साथ 2885 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.30 फीसद गिरावट के साथ 29208 के स्तर पर और तायवान का कोस्पी 0.03 फीसद की गिरावट के साथ 2337 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, सत्र में अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.80 फीसद गिरावट के साथ 24461 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.63 फीसद की कमजोरी के साथ 2749 के स्तर पर और नैस्डैक 0.88 फीसद की गिरावट के साथ 7712 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। पीएसयू बैंक शेयर्स में बिकवाली सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो फाइनेंशियल सर्विस, एफएमसीजी, आईटी को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बैंक (0.16 फीसद), ऑटो (0.01 फीसद), फार्मा (0.36 फीसद), पीएसयू बैंक (0.55 फीसद), प्राइवेट बैंक (0.07 फीसद) और रियल्टी (0.30 फीसद) की गिरावट है। यूपीएल टॉप लूजर निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 14 हरे निशान, 35 गिरावट और एक बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा तेजी एमएंडएम, एचसीएलटेक. इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, आईओसी और बीपीसीएल के शेयर्स में है। वहीं, यूपीएल, डॉ रेड्डी, ग्रासिम, ल्यूपिन और कोल इंडिया के शेयर्स में गिरावट है।

सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट नजर आई है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स लाल निशान पर खुला है और खबर लिखे जाने तक 65 अंक फिसलकर 35367 के स्तर पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी 22 अंक फिसलकर 10718 के स्तर पर नजर आया। सबसे ज्यादा …

Read More »
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com