पटना । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है, जो एक सडक हादसे में घायल हो गए थे।
नीतीश ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री से इस संबंध में बात की और अपने प्रतिनिधि संजय झा को कोलकाता भेजा है।जदयू के वरिष्ठ नेता और बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य संजय ने आज कोलकाता स्थित बेल व्यू नर्सिंग होम जाकर अभिषेक बनर्जी को देखा और नीतीश कुमार का संदेश दिया।
संजय ने फोन पर प्रेट्र को बताया कि ममता बनर्जी ने इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शुक्रिया अदा किया।
उन्होंने बताया कि संजय ने अभिषेक बनर्जी के पिता और ममता बनर्जी के भाई अमित बनर्जी से भी मुलाकात की और मुख्यमंत्री नीतीश की ओर से उन्हें एक पुष्पगुच्छ भेंट किया।
अभिषेक गत मंगलवार को उस समय जख्मी हो गए थे जब उनका वाहन मुर्शीदाबाद से सिंगूर लौटने के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर दुर्घटनाग्रस्त हो गये।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal