Monday , January 6 2025
प्रशांत किशोर बेल बॉन्ड इनकार, पटना कोर्ट में प्रशांत किशोर, जन सुराज आंदोलन अपडेट, BPSC परीक्षा विवाद, Prashant Kishor Refuses Bail Bond, BPSC PT Exam Protest, Patna Civil Court Prashant Kishor, Jan Suraaj Campaign Update, पटना सिविल कोर्ट में पीके, प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी, गांधी मैदान अनशन विवाद, Prashant Kishor Arrest News, Jan Suraaj Movement Patna, BPSC Exam Protest Updates, #PrashantKishor, #JanSuraaj, #BPSCProtest, #PatnaNews, #CivilCourt, #BPSCExamControversy, #StudentRights,
प्रशांत किशोर बेल बॉन्ड इनकार

प्रशांत किशोर का ऐलान: बेल बॉन्ड नहीं भरेंगे, आंदोलन जारी रहेगा

पटना। जन सुराज अभियान के प्रमुख प्रशांत किशोर (पीके) ने पटना सिविल कोर्ट द्वारा दी गई जमानत के लिए 25 हजार रुपए का बेल बॉन्ड भरने से इनकार कर दिया है। पुलिस ने उन्हें BPSC (PT) परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर किए गए प्रदर्शन के कारण गिरफ्तार किया था।

प्रशांत किशोर 2 जनवरी से गांधी मैदान में BPSC (PT) परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे थे। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर सिविल कोर्ट में पेश किया।

सिविल कोर्ट ने प्रशांत किशोर को 25 हजार रुपए के निजी मुचलके पर सशर्त जमानत दी। कोर्ट ने निर्देश दिया कि वह भविष्य में इस तरह के प्रदर्शन न करें।

प्रशांत किशोर ने कोर्ट के इस फैसले से असहमति जताते हुए कहा कि वह बेल बॉन्ड भरने के बजाय अपने आंदोलन को जारी रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “यह मेरी नैतिक जिम्मेदारी है कि छात्रों के भविष्य के लिए मैं आवाज उठाऊं।”

प्रशांत किशोर का कहना है कि BPSC (PT) परीक्षा में अनियमितताओं के चलते इसे रद्द करना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि कई छात्रों को अनुचित तरीके से बाहर कर दिया गया, जिससे लाखों युवाओं का भविष्य खतरे में पड़ गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com