Thursday , January 9 2025
पीएम सूर्य घर योजना, मुफ्त बिजली योजना, सोलर रूफटॉप, सोलर पैनल अनुदान, सोलर ऊर्जा मऊ, सोलर स्थापना, प्रधानमंत्री योजना, PM Suryaghar Scheme, Free Electricity Scheme, Solar Rooftop, Solar Panel Subsidy, Solar Energy Mau, Solar Installation, PM Scheme, हिंदी: सोलर पैनल मुफ्त योजना, सोलर रूफटॉप मऊ, पीएम योजना मुफ्त बिजली, सोलर अनुदान 2025, मऊ सोलर Whatever, Solar Panel Free Scheme, Solar Rooftop Mau, PM Scheme Free Electricity, Solar Subsidy 2025, Mau Solar Project, #पीएमसूर्यघरयोजना #मुफ्तबिजली #सोलरपैनल #प्रधानमंत्रीयोजना #सौरऊर्जा #PMFreeElectricity #SolarRooftop #SolarPanelSubsidy,
पीएम सूर्य घर योजना

तीन किलोवाट सोलर पर मिलेगा ₹1,08,000 का अनुदान,जानें प्रक्रिया…

मऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ मऊ जनपद में तेजी से दिया जा रहा है। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बताया गया कि योजना के तहत तीन किलोवाट तक के सोलर रूफटॉप लगाने पर सरकार ₹1,08,000 तक का अनुदान प्रदान करेगी। योजना का उद्देश्य सोलर ऊर्जा के माध्यम से घरों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना है।

अनुदान विवरण:

1 किलोवाट पर: ₹45,000 अनुदान

2 किलोवाट पर: ₹90,000 अनुदान

3 किलोवाट और अधिक पर: ₹1,08,000 अनुदान

जिलाधिकारी ने बताया कि मऊ जनपद में 16,000 घरों को सोलर पैनल से जोड़ने का लक्ष्य है। अब तक 18,525 लाभार्थियों द्वारा आवेदन किया जा चुका है। इनमें से 127 घरों पर सोलर पैनल की स्थापना हो चुकी है।

योजना के लाभ:

  1. सोलर पैनल लगाने पर 300 यूनिट बिजली माफ।
  2. घरों में मुफ्त बिजली उत्पादन।
  3. पर्यावरण संरक्षण और बिजली खर्च में कटौती।

सोलर स्थापना के लिए वेंडर्स की सूची:

मऊ जनपद में 6 वेंडर्स इस योजना के तहत सोलर पैनल की स्थापना कर रहे हैं:

गौरव बैटरी सर्विस मऊ

एआरके सोलर एंड इलेक्ट्रिकल्स

श्रीराम एजेंसी

कमन प्राइवेट लिमिटेड (टाटा सोलर)

भूविका प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड

पूर्वांचल सोलर पावर ग्रीन मऊ

कैसे करें आवेदन?

लाभार्थी इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए pmsuryaghar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए तहसीलों और प्रमुख स्थानों पर कैंप आयोजित किए जा रहे हैं।

सरकार की प्राथमिकता:

जिलाधिकारी ने बताया कि योजना केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। प्रदेश में कुल 25 लाख घरों पर सोलर रूफटॉप संयंत्र लगाने का लक्ष्य है। उन्होंने वेंडरों और विद्युत विभाग के अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर सभी समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया।

बैठक में अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, जिला विकास अधिकारी उमेश चंद तिवारी, अधिशासी अभियंता विद्युत और सभी वेंडर उपस्थित रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com