नई दिल्ली। रिलायंस जियो अपनी 8वीं सालगिरह पर एनिवर्सरी ऑफर लेकर आया है जिसके तहत चुनिंदा रिचार्ज पर 700 रुपये तक फायदा दिया जा रहा है।
700 रुपये तक का फायदा
कंपनी ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि मोबाइल यूजर्स कुछ चुनिंदा रिचार्ज प्लान पर इस खास ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। 899 और 999 के तिमाही प्लान और 3599 के वार्षिक प्लान के साथ यूजर्स को 700 रुपये के फायदे मिलेंगे।
कंपनी ने कहा कि ऑफर में 175 रुपये की कीमत वाले 10 ओटीटी ऐप की सदस्यता के साथ 10 जीबी का डेटा पैक मिलेगा। इसकी वैद्यता 28 दिन की होगी।
साथ ही ज़ोमैटो की 3 महीने की गोल्ड सदस्यता भी फ्री दी जाएगी। 2999 रुपये से अधिक की खरीदारी पर 500 रुपये के एजियो वाउचर भी मिलेंगे। ऑफर 10 सितंबर के बीच रिचार्ज करने वाले सब्सक्राइबर्स को ही मिलेगा।