इस साल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में सेंसर बनाने वाली कंपनी Milo Sensor ने एक ऐसा रिस्टबैंड पेश किया. जो ये बता सकता है कि आप कितनी शराब पी चुके और कितनी पी सकते हैं.
लॉस वेगास में हुए CES 2017 में वियरेबल सेंसर पर काम करने वाली कंपनी मिलो सेंसर ने Proof नाम का रिस्टबैंड पेश किया जो स्मार्टफोन की सहायता से आपके शरीर का ब्लड अल्कोहल लेवल बता देगा. ये सेंसर आपकी त्वचा पर मौजूद अल्कोहल पार्टिकल्स को एनालाइज करेगा और स्मार्टफोन पर रिजल्ट देगा.
मार्केट में Breathalyzer नाम से एक ऐसी ही डिवाइस उपलब्ध है. पर उसमें रिजल्ट देर से आने और डिवाइस को अलग से उपयोग करने की झंझट की वजह से डिवाइस लोगों की बीच सफल नहीं हो पाई. Proof को उपयोग करना बहुत आसान है सिर्फ रिस्टबैंड को कलाई में पहनना है और उसे स्मार्टफोन से कनेक्ट कर देना है. इससे रिजल्ट बहुत फास्ट आते हैं.
नाइजीरिया में गलती से गिरा बम, 100 से ज्यादा लोगों की मौत!
प्रुफ की मदद से आप ये तय कर सकते हैं कि आपको अगला ड्रिंक ऑर्डर करना है या नहीं. सही मात्रा में शराब का सेवन आपको हैंगओवर से भी बचा लेगा.