कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरुदास कामत का बुधवार सुबह निधन हो गया. कामत 63 साल के थे. कामत ने दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित प्राइमस अस्पताल में अंतिम सांस ली. कामत के निधन पर कई बड़े कांग्रेस नेताओं ने शोक व्यक्त किया.
आपको बता दें कि गुरुदास कामत मनमोहन सरकार में मंत्री भी रहे थे. वह महाराष्ट्र में कांग्रेस के बड़े नेता थे, गुरुदास कामत काफी समय से बीमार चल रहे थे.
गुरुदास कामत ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रहे. वहीं नॉर्थ वेस्ट मुंबई से 2014 तक सांसद भी रहे.
कामत को कांग्रेस ने गुजरात, राजस्थान, दादरा एवं नगर हवेली, दमन और दीव का प्रभारी भी बनाया गया था. विवाद के बाद 2017 में उन्होंने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था, हालांकि कुछ ही समय बाद उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया था.