छोटे बच्चे अक्सर अपने और दूसरों की शरीर के अंतर को देखकर सवाल पूछने लगते है और सवाल करने लगते है, जो हमे शर्मिदा और मजबूर कर देते है। एक मां को इस बात को समझाना चाहिए कि बच्चे को किसी पब्लिक प्लेस पर अपने प्राईवेट पार्टस को छूने से रोके।
1. अपने बच्चे को झिड़के नहीं
अगर आपका बच्चा अपने प्राइवेट पार्टस के बारे में सवाल पूछता है तो उसे इस बात को लेकर झिड़के नहीं क्योंकि बच्चों को हर बात जानने की उत्सुकता होती है। इसलिए जब आपका बच्चा आपसे अपने प्राइवेट अंगों के बारे में कोई सवाल पूछे तो उसे झिड़कने या डांटने की बजाएं उसे प्यार से समजाएं।
2. अपने बच्चे का ध्यान बंटाना
अगर आप बाहर हैं, लोगों से घिरे हुए हैं और अगर आपका बच्चा उस समय कोई ऐसा कोई सवाल पूछे तो उसका ध्यान बांटने की कोशिश करें। उसका ध्यान हटाने की कोशिश में उसे शर्मिंदा न करें।
3. बच्चे को सिखाएं
2-3 साल की उम्र बच्चे को अच्छे और बुरे तरीके से लोगों द्वारा स्पर्श किए जाने के बारे में बताने का सबसे अच्छा समय यही होता है। साथ ही यह भी बताएं कि अगर कोई अनजाना व्यक्ति उन जगहों पर हाथ लगाए तो क्या करना चाहिए।
4. बाथरूम जाने के लिए कैसे पूछना है
अगर आपकी बच्ची अभी बोल नहीं पाती तो उसे यह बताएं कि जब उसे बाथरूम जाना हो तो किन शब्दों का इस्तेमाल करके आपको संकेत दे।