कैराना उपचुनाव के नतीजों से भाजपा को बड़ी उम्मीदें थी. लेकिन RLD ने भाजपा के मंसूबों पर पानी फेरते हुई वहां अपना परचम लहराया. बता दे कि कैराना (उत्तर प्रदेश) में पिछले दिनों मतदान प्रक्रिया का आयोजन किया था. वहीं आज इसके नतीजे जारी किए गए हैं. जिसमे भाजपा को हार मिली हैं. जबकि RLD की तबस्सुम हसन की जीत हुई हैं. भाजपा की इस हार पर भाजपा विपक्षी दलों के निशाने पर हैं. 
विपक्षी दल लगातार भाजपा को इसके लिए घेर रहे हैं. आम आदमी पार्टी, RLD और राजद के बाद अब कांग्रेस ने भी भाजपा पर जुबानी हमले में कोई कसर नहीं छोड़ी हैं. अब भाजपा और पीएम मोदी को कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी ने घेरा हैं. उन्होंने नतीजों को देखते हुए कहा कि यह बीजेपी के विश्वासघात को जनता का जवाब है. बीजेपी के साम्राज्य के अंत की शुरुआत हो गई है.
प्रमोद ने अपनी पार्टी की जेट पर कहा कि जिन सीटों पर उपचुनाव हुए उनमें से अधिकतर सीटें बीजेपी के पास थीं. हमें खुशी है कि ज्यादातर जगहों पर कांग्रेस के उम्मीदवार या कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार कामयाब रहे. प्रमोद ने कहा कि मोदी जी ने सारी मर्यादाओं और प्रधानमंत्री पद की गरिमा ताक पर रख दी. उन्हें लग रहा था कि कैराना हारे तो हिंदुस्तान हार जाएंगे. और अब यही होगा. वो आज कैराना हारे हैं और 2019 में हिंदुस्तान हारेंगे.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal