मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने कहा कि अक्षत वर्मा की आधुनिक महाभारत के संदर्भ में आधारित लघु फिल्म ममाज़ ब्वॉय्य में द्रौपदी का किरदार निभाना मजेदार रहा। फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान अदिति ने कहा, ”हम सबने महाभारत पढ़ा है। मैंने जब यह कहानी पढ़ी तो मुझे मसालेदार लगी, जिसमें द्रौपदी को अलग अंदाज में पेश किया गया है। सामान्यतया हम द्रौपदी को मजबूत साहसी औरत के रूप में देखते हैं। यहां इससे अलग है। इस तरह का किरदार निभाना मनोरंजक रहा।”
फिल्म मर्डर की अभिनेत्री के अनुसार इस फिल्म को अलग-अलग कोणों से देखा जा सकता है। फिल्म को गहराई से देखने पर पता चलता है कि अक्षत जो कुछ भी कहना चाहते हैं वह सही रूप में सामने आया है। फिल्म में कुंती बनी दिग्गज कलाकार नीना गुप्ता को अदिति (29) ने बेहतरीन अभिनेत्री बताया। डेली बेली्य तथा श्एक मैं और एक तू्य जैसी फिल्में बनाने वाले अक्षत ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। अदिति फिलहाल मणिरत्नम की फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। वह सुधीर मिश्रा की आगामी फिल्म में भी हैं, जो लगभग पूरी हो चुकी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal