नई दिल्ली। एमबीएए एलएलएमए एमएए मास्टर ऑफ जर्नलिस्मए एमएफए या एमबीए ;वित्तद्ध सहित तमाम प्रोफेशनल्स मॉस्टर डिग्रीधारी युवा अब भारतीय संसद में इंटर्नशिप कर सकेंगे। तीन महीने की इस इंटर्नशिप के दौरान संसद की ओर से इंटर्न को 70 हजार रुपये दिए जाएंगे। लोकसभा सचिवालय ने भारतीय प्रोफेशनल्स को संसदीय कार्यप्रणाली के बारे में समझने का मौका देने का फैसला किया है। इसके लिए संसदीय सचिवालय के अंर्तगत आने वाले ब्यूरो ऑफ पॉर्लियामेंटरी स्टडीज़ एंड ट्रेनिंग ;बीपीएसटीद्ध ने तीन और एक महीने का इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरु किया है। इसका उद्देश्य युवा प्रोफेशनल्स को भारतीय संसद की कार्यप्रणालीए लोकतंत्र की जानकारी और संसदीय कार्यो का प्रशिक्षण देना हैए जिससे वे भविष्य में संसदीय कार्यप्रणाली के बारे में कॉर्पोरेट वर्ल्ड को जागरुक कर सकें। बीपीएसटी तीन महीने और एक महीने के लिए 25.25 प्रोफेशनल्स को इंटर्नशिप के लिए चुनेगी। हर इंटर्न को 20 हजार रुपये महीना मिलेगा। साथ ही स्टेशनरी एवं अन्य खर्च के लिए 10 हजार रुपये भी मिलेंगे। इसी तरह एक महीने की इंटर्नशिप करने वाले को 20 हजार रुपये स्टाइफंड एवं अन्य खर्च के लिए 5 हजार रुपये मिलेंगे। इंटर्न का चयन विशेषज्ञों की एक समिति करेगी। इस बार इंटर्नशिप 1 दिसंबरए 2016 से 28 फरवरीए 2017 के बीच होगी। संसदीय सचिवालय की संयुक्त सचिव कल्पना शर्मा ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि पहले ये इंटर्नशिप एक साल के लिए होती थीए जिसमें केवल 5 युवा प्रोफेशनल्स को मौका दिया जाता था। लेकिन अब लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने तीन महीने और एक महीने की इंटर्नशिप के जरिए 50 युवा प्रोफेशनल्स को मौका देने का फैसला किया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal