नई दिल्ली। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने अरुणाचल प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी की सरकार को बहाल करने के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को ऐतिहासिक बताते हुए अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल को बर्खास्त करने की मांग की है। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने प्रेस वार्ता कर अरुणाचल के मामले में केंद्र सरकार से जवाबदेही तय करने की मांग की है। सिब्बल ने इस पूरे मामले में किसी बिजनसमैन का जिक्र करते हुए कहा कि जो भी केंद्रीय मंत्री इस निर्णय में शामिल थे वो माफी मांगे और सफाई दे। सिब्बल ने दावा किया कि अरुणाचल सरकार गिराने के लिए एक बिजनेसमैन से भाजपा ने डील कराई है, इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। कपिल सिब्बल ने कहा “हमारी मांग है कि जिस बिजनेसमैन का टेप रिकॉर्ड हुआ है उसमें लेन-देन की जांच हो। सिब्बल ने कहा कि हम ये मुद्दा सदन में उठाएंगे और प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को जवाब देना होगा। कपिल सिब्बल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस मुक्त नारे पर अमल करते हुए जिन राज्यों में गिनी-चुनी कांग्रेस की सरकार हैं उनको केंद्र सरकार गिराने में लगी हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal