इलाहाबाद। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उत्तर प्रदेश ने वर्ष 2013 का टीजीटी अंग्रेजी का परिणाम घोषित कर दिया है, जिसमें 2328 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं। जिसमें एक सीट के सापेक्ष तीन दावेदारों को साक्षात्कार में बुलाया जायेगा। साक्षात्कार की तिथि की भी जल्द से जल्द घोषणा कर दी जायेगी। चयन बोर्ड ने पिछले सप्ताह ही कला, कामर्स, संगीत वादन, एवं संगीत गायन का परिणाम घोषित किया था। बता दें कि वर्ष 2013 में टीजीटी पीजीटी के लिए आवेदन मांगे गए थे, लेकिन उसकी परीक्षा वर्ष 2015 में करायी गयी थी। चयन बोर्ड के मुताबिक टीजीटी अंग्रेजी विषय की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया है। जिसमें 2328 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जिसमें 678 पदों के लिए साक्षात्कार में तीन गुना अभ्यर्थी बुलाए जायेंगे।