एकीकृत छात्रवृत्ति परीक्षा 2025, 18 मई को होगी आयोजित, मोबाइल पर प्रतिबंध
मऊ: एकीकृत छात्रवृत्ति परीक्षा 2025 को लेकर छात्रों में तैयारी का दौर अंतिम चरण में है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार यह परीक्षा रविवार, 18 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। जिले की नोडल अधिकारी एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मऊ की प्रधानाचार्या श्रीमती वीणा ने यह जानकारी दी।
परीक्षा का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मऊ में होगा। यह परीक्षा सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 1:00 बजे तक चलेगी। सभी परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।
Read it also : मरम्मत के नाम पर खोदे गए NH-24 पर बना हादसों का डर
नोडल अधिकारी ने बताया कि परीक्षार्थियों को उत्तर लेखन के लिए केवल काला बाल पेन का ही प्रयोग करना होगा। परीक्षा में किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक वस्तु जैसे मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्ट घड़ी, ब्लूटूथ डिवाइस अथवा पुस्तक आदि ले जाना पूर्णतः वर्जित है। नियमों के उल्लंघन पर परीक्षा निरस्त की जा सकती है।
परीक्षा के सुचारु संचालन हेतु विद्यालय प्रशासन द्वारा सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। परीक्षा के सफल आयोजन हेतु सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किए गए हैं। नोडल अधिकारी ने सभी परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा तिथि, समय और केंद्र को लेकर पूरी सजगता रखें तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचें।
इस परीक्षा में जिले भर से सैकड़ों छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे। परीक्षा का उद्देश्य मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान कर उनकी शिक्षा में सहयोग करना है। शासन द्वारा छात्रवृत्ति परीक्षा की प्रक्रिया को पारदर्शी और अनुशासित बनाए रखने के लिए विशेष निगरानी की व्यवस्था भी की गई है।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link