Thursday , May 15 2025
गाजीपुर सैय्यदराजा एनएच-24 मरम्मत के अधूरे कार्य से बना जानलेवा कट

मरम्मत के नाम पर खोदे गए NH-24 पर बना हादसों का डर

गाजीपुर-सैय्यदराजा एनएच-24 की मरम्मत कार्य ठप, हादसों की आशंका बढ़ी

गाजीपुर: गाजीपुर सैय्यदराजा एनएच-24 मरम्मत कार्य एक बार फिर विवादों में है। 53 करोड़ रुपये की लागत से शुरू हुआ 56 किलोमीटर लंबा यह राष्ट्रीय राजमार्ग मरम्मत प्रोजेक्ट, महज एक महीने बाद ही रुक गया है। एनएचएआई की उदासीनता, संसाधनों की कमी और मजदूरों के अभाव के कारण बीते 10 दिनों से काम पूरी तरह से बंद है।

गाजीपुर और चंदौली को जोड़ने वाला यह राजमार्ग क्षेत्र की जीवनरेखा माना जाता है। अप्रैल 2025 में जब इस प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई थी, तब लोगों को उम्मीद थी कि जल्द ही उन्हें जर्जर सड़कों से निजात मिलेगी। लेकिन अब यह सपना अधूरा नजर आ रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मरम्मत के नाम पर केवल एक लेन को जगह-जगह खोदकर छोड़ दिया गया है, जिससे कई जानलेवा कट बन गए हैं। इन कटों की वजह से वाहन आए दिन पलट रहे हैं और यात्रियों को चोटें लग रही हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि अधूरे पड़े हिस्सों की जल्द से जल्द मरम्मत कर सड़क को समतल किया जाए ताकि सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि मरम्मत कार्य में गुणवत्ता मानकों की अनदेखी हो रही है। उन्होंने कहा कि भारी वाहनों के दबाव को झेलने के लिए सड़क को मजबूत बनाना जरूरी है, लेकिन अभी तक जो कार्य हुआ है, वह तय मापदंडों के अनुरूप नहीं दिख रहा।

बता दें कि एनएचएआई ने इस सड़क के जीर्ण-शीर्ण हालत को देखते हुए वर्ष 2024 में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय (MoRTH) को विशेष मरम्मत और सुंदरीकरण का प्रस्ताव भेजा था। इसे जनवरी 2025 में स्वीकृति मिली और बजट आवंटन के बाद 11 अप्रैल 2025 को कार्य शुरू हुआ। योजना के अनुसार यह प्रोजेक्ट जनवरी 2026 तक पूरा होना है। लेकिन अब काम ठप होने से तय समय पर परियोजना पूर्ण होने पर सवाल खड़े हो गए हैं।

एनएचएआई के परियोजना प्रबंधक पंकज मिश्रा ने कहा कि कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण कार्य रुका है, लेकिन जल्द ही फिर से शुरू किया जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि कार्य की गुणवत्ता पर पूरा ध्यान रखा जाएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com