Monday , May 19 2025
रायबरेली डांस स्पोर्ट चैम्पियनशिप 2025 में ओलंपियन सुधा सिंह ने किया उद्घाटन

ओलंपियन सुधा सिंह ने किया डांस स्पोर्ट चैम्पियनशिप का उद्घाटन

रायबरेली जिले में पहली बार आयोजित रायबरेली डांस स्पोर्ट चैम्पियनशिप 2025 का उद्घाटन ओलंपियन, पद्मश्री और अर्जुन अवार्डी सुधा सिंह ने किया। यह भव्य आयोजन गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर सभागार में संपन्न हुआ, जहां जिले भर से 100 से अधिक बच्चों ने अपनी नृत्य प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया।

इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला डांस स्पोर्ट एसोसिएशन, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम राष्ट्रीय कला मंच और श्री हरि सेवा संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। उद्घाटन समारोह में सुधा सिंह के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. मनीष सिंह चौहान और गौरव अवस्थी मौजूद रहे। प्रतियोगिता में क्लासिकल, सेमी क्लासिकल, फ्री स्टाइल और बॉलीवुड जैसी विभिन्न श्रेणियों में प्रतिभागियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सेमी क्लासिकल अंडर-14 वर्ग में दिव्यांशी सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं क्लासिकल अंडर-10 वर्ग में अन्वी सिंह और बॉलीवुड अंडर-10 वर्ग में जीविका मौर्य ने बाज़ी मारी। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुन्ना लाल साहू, उपाध्यक्ष प्रवेश नारायण सिंह और डॉ. अजेन्द्र प्रताप सिंह ने विजेताओं को सम्मानित किया।

एसोसिएशन की सचिव अर्चना सिंह ने बताया कि रायबरेली में डांस स्पोर्ट के प्रति बच्चों में विशेष रुचि है और उन्हें उचित मंच व मार्गदर्शन की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि विजेता खिलाड़ी आगे प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव अमित सिंह ने किया।

इस आयोजन में अजय वर्मा, अजय सिंह चंदेल, राजेश कुमार सिंह, भगवत प्रताप सिंह, सत्य प्रकाश तिवारी और अनुपमा रावत सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com