नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अरुणाचल प्रदेश मामले में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को ऐतिहासिक करार देते हुए उम्मीद जताई कि इससे केंद्र सरकार सत्ता का दुरुपयोग करने से बाज आएगी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को कांग्रेस के ट्विटर हैंडल के जरिए अरुणाचल प्रदेश के लोगों को बधाई देते हुए कहा है कि देश में लोकतंत्र के मजबूत करने और उसके ढ़ांचे को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी कोशिश करती रहेगी। सोनिया गांधी ने अपने एक वक्तव्य में कहा कि इस फैसले से संवैधानिक मर्यादा और लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन करने वालों की हार हुई है और इससे संविधान द्वारा प्रदत्त लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश सरकार को असंवैधानिक तरीके से हटाया गया था। कांग्रेस लोकतंत्र को मजबूत करने तथा देश के संघीय ढांचे की रक्षा करने के लिए अपना संघर्ष जारी रखेगी। गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ज्योति प्रसाद राजखोवा द्वारा विधानसभा सत्र एक महीने पहले बुलाने के फैसले को संविधान का उल्लंघन करार देते हुए राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार को बहाल करने का आदेश दिया है। शीर्ष अदालत की पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने अरुणाचल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के लिए राज्यपाल के फैसले को गलत ठहराया।