
मुंबई। महाराष्ट्र में राज्य चुनाव आयोग ने एआईएमआईएम के प्रमुख को बड़ा झटका दिया है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम अब महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव नहीं लड़ सकती है। राज्य चुनाव आयोग ने अनुसार असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को जरूरी दस्तावेज जमा न करने के कई बार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन इसने टैक्स रिटन्र्स या ऑडिट रिपोर्ट जमा नहीं कराए। जिसके कारण चुनाव प्रक्रिया से एआईएमआईएम को बाहर कर दिया गया है। ओवैसी की पार्टी ने हालांकि कहा है कि उसने तीन साल के इनकम टैक्स रिटर्न समेत सभी दस्तावेज जमा कराए हैं। एआईएमआईएम के एक नेता ने कहा, हम हैरान हैं और इस फैसले से हमें झटका लगा है। हमें लगता है कि इसके पीछे कोई राजनीतिक दबाव था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal