बहराइच।
शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की दिशा में जिलाधिकारी द्वारा की गई कार्यवाही एक बार फिर चर्चा में है। जनता लघु माध्यमिक विद्यालय निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी को कई गंभीर अनियमितताएं मिलीं।
जिलाधिकारी ने विकास खण्ड शिवपुर के अंतर्गत स्थित जनता लघु माध्यमिक विद्यालय बरूआ बितनिया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय विद्यालय में पठन-पाठन व्यवस्था अस्त-व्यस्त पाई गई। न तो छात्र-छात्राओं की कॉपियां समय से जांची गई थीं और न ही निर्धारित मैन्यू के अनुसार मध्यान्ह भोजन तैयार किया गया था।
Read it also : धू-धू कर जला ट्रांसफार्मर, बिजली विभाग बना मूकदर्शक
जनता लघु माध्यमिक विद्यालय निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि विद्यालय में लगे सूचना बोर्ड पर अब भी पूर्व अधिकारियों की जानकारी दर्ज थी, जबकि खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा 8 मई को दिए गए निर्देशों के अनुसार इसे अपडेट किया जाना था।
इन सभी गड़बड़ियों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने मौके पर ही बीएसए को निर्देशित किया कि संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण किया जाए। साथ ही भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त न किए जाने की चेतावनी भी दी गई।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने छात्रों की पुस्तकों की गुणवत्ता और शिक्षकों की उपस्थिति पर भी सवाल उठाए। कई बच्चों की किताबें खराब स्थिति में मिलीं और कुछ अध्यापक अनुपस्थित पाए गए, जिन पर कार्रवाई की बात कही गई है।
यह औचक निरीक्षण जिले की शिक्षा प्रणाली में सुधार की दिशा में उठाया गया सख्त कदम माना जा रहा है। जिलाधिकारी मोनिका रानी की इस पहल से अन्य विद्यालयों के लिए भी एक स्पष्ट संदेश गया है कि शैक्षणिक अनुशासन में किसी भी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link