आगर-मालवा। मध्य प्रदेश लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार के दिन दो बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। एक ओर मुरैना में बिजली विभाग के डीजीएम (विजीलेंस) सत्येंद्र सिंह चौहान के ठिकानों पर छापा मार कर करोड़ों की संपत्ति का खुलासा किया। वहीं दूसरी ओर आगर मालवा जिले में सोसाइटी प्रबंधक के घर पर छापा मार कर अवैध संपत्ति का खुलासा किया हैं।
उज्जैन लोकायुक्त पुलिस के अनुसार लंबे समय से सोसाइटी प्रबंधक कैलाश जैन के खिलाफ लोकायुक्त को आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिल रही थी। जांच पड़ताल करने पर आरोप सही पाए गए। बुधवार सुबह लोकायुक्त टीम ने कैलाश जैन के घर पर छापा मारा। छापेमारी के वक्त कैलाश जैन का पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था। छापेमारी की इस कार्रवाई से परिवार सहित पूरे इलाके में हडकंप मच गया।
बताया जा रहा है कि प्रारंभिक जांच में ही सुसनेर में सहकारी संस्था प्रबंधक कैलाश जैन के पास आय से कई गुना अधिक संपत्ति होने के सबूत मिले हैं। कैलाश जैन के पास इतनी संपत्ति कहां से आई। इसकी जांच की जा रही हैं। आवास और अन्य ठिकानों से मिले दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। उसकी कुल संपत्ति कितने की है इसका खुलासा दस्तावेजों की जांच-पड़ताल के बाद ही हो सकेगा।