आजमगढ । प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आगामी 27 अगस्त आजमगढ़ आने का कार्यक्रम रदद हो गया। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि मुख्यमंत्री के अति व्यस्तता होेने के कारण आजमगढ जिले में 27 अगस्त होने वाले मुबारकपुर में बुनकर विपणन केन्द्र का लोकापर्ण सहित सभी कार्यक्रम रदद कर दिये गये है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 27 अगस्त को समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ के कस्बा मुबारकपुर में समाजवादी हथकरघा बुनकर पेंशन और जनेश्वर मिश्र पावरलूम विकास योजनाओं , हथकरघा बुनकरों के लिए 13 करोड़ रुपये की लागत से बनाये गए विपणन केंद्र और जनपद के कुछ स्थानो के भ्रमण का कार्यक्रम भी था। इसी कार्यक्रम में सपा मुखिया मुलायम ंिसह यादव के आने का भी अंदेशा था। लेकिन मुख्यमंत्री के अतिव्यस्तता के कारण सभी कार्यक्रम रदद कर दिये गये है।