Wednesday , January 8 2025

आजमगढ़ में उलेमा कौंसिल ने फूंका खाट पर राहुल का पुतला

rahआजमगढ। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के विरोध का अह्वान कर चुकी उलेमा कौंसिल का तेवर राहुल गांधी की आजमगढ़ में खाट सभा को लेकर भी तल्ख दिखा। राहुल के ही अंदाज में उलेमा कौंसिल के कार्यकर्ताओं ने शहर कोतवाली के तकिया मुहल्ले से खाट पर राहुल गांधी का जुलूस निकाला और निसवा गली से ले जाकर पहाड़पुर तिराहे पर फूंक दिया। कार्यकर्ताओं ने साफ किया कि जब तक कांग्रेस बटला हाउस कांड पर स्पष्टीकरण नहीं देती तब तक यह विरोध जारी रहेगा।
गौर करें तो बटला हाउस कांड का जिन्न कांग्रेस का पीछा छोड़ने का नाम नही ले रहा है। यह एक ऐसा घाव बन चुका है जो गाहे बगाहे कांग्रेस को दर्द देता रहता है, खासतौर पर जब भी कांग्रेस का कोई नेता आजमगढ़ के दौरे पर होता है या फिर चुनाव होता है। इन दिनो कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी देवरिया से दिल्ली तक के नारे के साथ खाट सभा पर है। उनके इस अभियान का पड़ाव शनिवार को आजमगढ़ रहा।
बरदह में राहुल की सभा से इतर जनपद मुख्यालय पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए कौंसिल के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला बनाकर उसे एक खाट पर रखा और तकिया मुहल्ले से होकर नगर भ्रमण कराते हुए पहाड़पुर तिराहे पर पहुचे जहां कौंसिल के नेताओ ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर भड़ास निकाली।
कांैसिल के कार्यकर्ताओं का कहना था कि जब तक कांग्रेस बटला हाउस कांड पर स्पष्टीकरण नही देता उसका विरोध होता रहेगा। कौंसिल के प्रदेश युवा अध्यक्ष नुरूल होदा ने कहा कि यह केवल बटला हाउस कांड में शहीद हुए आतिफ और साजिद का मामला नही है यह उत्तर प्रदेश के माथे पर लगे कलंक का सवाल है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com