आजमगढ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों में सत्ता पाने की तैयारी हो रही है। आजमगढ़ में बसपा मुखिया मायावती ने अपनी रैली कर प्रदेश के सत्तारूढ़ दल को कोसने में कोई कोताही नहीं बरती। शायद उसी का जवाब देने के लिए मुलायम सिंह भी अपने प्रचार की शुरुआत अपने संसदीय क्षेत्र से करेगें।उम्मीद जतायी जा रही है कि यहीं वह मंच से बसपा मुखिया द्वारा महारैली में यूपी सरकार पर कसे गये तंज का जवाब भी देगे। मुलायम सिंह यादव की रैली को लेकर सपाईयों में काफी उत्साह दिख रहा है। बता दें कि सपा मुखिया मुलायम सिंह ने वर्ष 2007 में आईटीआई मैदान से विधानसभा चुनाव का आगाज करने की घोषणा की थी लेकिन भारी बरसात के कारण वे रैली में नहीं पहुंचे थे। उस चुनाव में बसपा ने यूपी में पूर्ण बहुमत से सरकार बनायी थी। इसके बाद वर्ष 2012 में मुलायम सिंह यादव ने आईटीआई मैदान से चुनाव अभियान की शुरूआत की। इस चुनाव में सपा को ने केवल आजमगढ़ में अप्रत्याशित रूप से नौ सीट मिली बल्कि यूपी में पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई। 22 मार्च को चीनी मिल के उद्घाटन के समय सठियांव में मुलायम सिंह ने कहा था कि उन्होंने जब भी आजमगढ़ से चुनावी बिगुल फूंका उनकी पार्टी जीती है। शायद यही वजह है कि उन्होंने मिशन 2017 का आगाज भी यहीं से करने का फैसला किया है। 7 अक्टूबर 2016 को मुलायम िंसह आजमगढ़ में जनसभा करेंगे। जनसभा के लिए स्थान मुकर्रर नहीं हुआ है लेकिन सपाइयों में उत्साह साफ दिख रहा है।सूत्रों की माने तो मुलायम सिंह यादव की रैली भी आईटीआई मैदान में होगी। यहीं से वे मायावती द्वारा सपा सरकार पर किये गये हमले का जवाब भी देंगे। सपाइयों में विश्वास है कि यदि यहां से रैली का आगाज हुआ तो वर्ष 2017 में फिर अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बन जायेगी।