Wednesday , January 8 2025

आजम ने मीडिया पर भी जमकर निकाली भड़ास

aajamमुरादाबाद। समाजवादी पार्टी के फायरब्रांड नेता व कैबिनेट मंत्री आजम ने पूर्व बसपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या पर करारा हमला बोला है। आजम ने कहा, ‘‘कल तक बीजेपी को बगैर पानी पीकर कोसने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या आज उन्हीं की गोद में बैठकर मोर की तरह नाच रहे हैं।’’ इस दौरान आजम खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मीडिया पर भी निशाना साधा। आजम ने ये बातें मंगलवार को मुरादाबाद के पुलिस लाईन में आयोजित एक कार्यक्रम में कही। आजम ने कहा, ‘‘बसपा में रहते हुए स्वामी प्रसाद मौर्या ने बीजेपी को चिल्ला चिल्लाकर कोसते थे। मौर्या बीजेपी वालों को मुसलमानों का कातिल तक कहते थे। इतना ही नहीं वह बीजेपी को इंसानियत का दुश्मन, ज्महूरियत के शत्रु, बेगुनाहों के कातिल और न जाने क्या क्या बोला था। कल तक पानी पिए बगैर भाजपा को कोसने वाले मौर्या आज उन्हीं की गोद में मोर बने नाच रहे हैं। अरे वाह सक्यूलर वाह’’इस दौरान आजम ने मीडिया पर भी जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने मीडिया पर बलात्कार की खबरों को सैक्स न्यूज बनाकर पेश करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि मीडिया बलात्कार तो दिखाती है लेकिन बलात्कारियों को नहीं दिखाती क्योंकि इनकी उससे अच्छी पटती है। आजम ने बसपा पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि वह सिर्फ एकेले हाथी पर ही गर्व करते हैं। कुत्ते, बिल्ली, घोड़ा, खच्चर आदि जानवर हैं लेकिन उनमें से किसी को नहीं। जंगल में अगर राज करना है तो सबको साथ लेकर चलना पड़ेगा। आजम ने कहा कि बसपा का नारा था-जिसकी जितनी संखाया भारी उसकी उतनी भागेदारी’ लेकिन एक बार भी मायावती ने मुस्लिम के किसी बुजुर्ग के नाम पर कुछ नहीं बनवाया। हर बार उन्हें ढग लिया। एक जिला था अकबरपुर उसे भी बदलकर अंबेडकर नगर नगर बना दिया। प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लेते हुए आजम ने कहा कि बादशाह अपनी मां को छोड़कर दुश्मन देश के बादशाह की मां के पैर छूता है। उसे कश्मीरी शाल भेंट करता है। उनके लिए मलीहाबादी आम लेकर जाता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com