सुपौल। इंडो-नेपाल बार्डर पर बने कोसी बैराज जाने वाली मुख्य सड़क को नेपाल पुलिस ने सील कर दिया है । भारतीय प्रभाग से कुछ ही दूरी पर नेपाल सीमा के पास सड़क पर कांटेदार घेराबंदी कर लोगो की आवाजाही बंद कर दी गई है । अब अधिकारी और आम जनता को दूसरे रास्ते नेपाल जाना होगा । ऐसा क्यों किया गया है? इसकी अब तक अधिकारिक जानकारी नही मिली है । हालांकि सूत्र बताते हैं कि हाल के दिनो मे कोसी बैराज पर आतंकी हमले की सूचना को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर ऐसा किया गया है।आज एपीएफ नेपाल और एसएसबी की भीमनगर में एक बैठक भी आयोजित की जा रही है । बीते कुछ दिनो से सीमा पर और कोसी बैराज की सुरक्षा नेपाल पुलिस के द्वारा बढा दी गई है । सीमा पर आने-जाने वाली सभी वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। एसएसबी 45वीं बटालियन के सेना नायक राम अवतार भलोटिया ने बताया कि सीमा पर सर्तकता बढा दी गयी है। आने जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारे जवान सजग हैं। सभी चेक पोस्ट व बीओपी पर तैनात जवानों को सर्तकता बरतने का निर्देश दिया गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal