
आज एपीएफ नेपाल और एसएसबी की भीमनगर में एक बैठक भी आयोजित की जा रही है । बीते कुछ दिनो से सीमा पर और कोसी बैराज की सुरक्षा नेपाल पुलिस के द्वारा बढा दी गई है । सीमा पर आने-जाने वाली सभी वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। एसएसबी 45वीं बटालियन के सेना नायक राम अवतार भलोटिया ने बताया कि सीमा पर सर्तकता बढा दी गयी है। आने जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारे जवान सजग हैं। सभी चेक पोस्ट व बीओपी पर तैनात जवानों को सर्तकता बरतने का निर्देश दिया गया है।