जौनपुर । उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक नेता के फेसबुक पर अश्लील फोटो डालने के मामले में कांग्रेस विधायक नदीम जावेद के प्रतिनिधि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जौनपुर से कांग्रेस विधायक नदीम जावेद के प्रतिनिधि खुर्शीद अनवर के खिलाफ फेसबुक पर भाजपा की एक स्थानीय नेता की आपत्तिजनक तस्वीर डालने की शिकायत की गयी थी। मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना के निर्देश पर कोतवाली में गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal