Tuesday , August 13 2024

आप नेता आशीष खेतान के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ASHHISH-KHAITANअमृतसर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेता व प्रवक्ता आशीष खेतान विवादों में फंसते नजर आ रहें है। आप नेता व प्रवक्ता आशीष खेतान को शनिवार को आप के घोषणापत्र की तुलना गुरु ग्रंथ साहिब से करना भारी पड़ गया। आशीष ने तुलना करते हुए कहा था कि आम आदमी पार्टी के लिए ये घोषणापत्र बाइबिल भी है, गीता भी है और गुरुग्रंथ साहिब भी। जिसके बाद आप नेता आशीष खेतान के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में मुकदमा दर्ज हो गया। वहीं दूसरी तरफ पंजाब में अरविंद केजरीवाल भी विवादों में बने हुए है। विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए आप ने दिल्ली सीएम केजरीवाल का एक पोस्टर लांच किया था जिसमें अमृतसर के स्वर्ण मंदिर और आप का चुनाव चिन्ह झाड़ू को साथ में दिखाया गया था। इस पर बवाल मच रहा है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com