नई दिल्ली । दिल्ली रोहिणी कोर्ट ने सोमवार को आप विधायक शरद चौहान की जमानत याचिका खारिज कर दी है। अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
अदालत ने सोमवार को मामले की सुनवाई के दौरान पुलिस की ओर से दायर आप विधायक शरद चौहान की पुलिस रिमांड को ठुकराते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा है। दिल्ली पुलिस ने नरेला सीट से विधायक शरद चौहान को आप कार्यकर्ता सोनी की आत्महत्या के मामले में रविवार को गिरफ्तार किया था। आप कार्यकर्ता सोनी ने कुछ दिन पहले आत्महत्या की थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal