मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान की पत्नी के 53 लाख रुपये के जेवर चोरी चले जाने की शिकायत की। फिल्मकार किरण राव के मुंबई में बांद्रा स्थित घर से चोरों ने चोरी की।
इसकी जांच खार पुलिस कर रही है। किरण के एक रिश्तेदार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। किरण राव अपने अभिनेता पति आमिर खान के साथ कार्टर रोड स्थित अपार्टमेंट में रहती हैं।
शिकायत के मुताबिक किरण को पिछले सप्ताह पता चला कि उनके बेडरूम से एक अंगूठी और हीरों का नेकलेस गायब है।
खार पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने भी मामले पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है। लेकिन जांच में शामिल एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापे जाने की शर्त पर सारे मामले की पुष्टि की है.
पुलिस घरेलू सहायिकाओं को मुख्य संदिग्ध मान रही है। पिछले पांच दिन से उन तीनों से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान पूरे दिन उनसे पूछताछ होती रहती है।
उनकी पहचान घर में खाना बनाने वाली फरज़ाना, किरण की सहायिका सुज़ैना, और घरेलू सहायिका झुमकी के रूप में हुई है। उनसे खार पुलिस स्टेशन में ही पूछताछ की जा रही है। फिलहाल कोई ठोस सुराग उनके हाथ नहीं लगा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal