आयकर विभाग को चालू वित्त वर्ष के दौरान आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से 60,845 करोड़ का कलेक्शन होने की उम्मीद है। बीते वित्त वर्ष में विभाग को 49775 करोड़ रुपये मिले थे।
इन दो राज्यों के आयकर विभाग के प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर एस पी चौधरी ने कहा, “एनएमडीसी लिमिटेड और आंध्र बैंक इस क्षेत्र में शीर्ष कॉरपोरेट करदाता रहे हैं। वर्ष 2018-19 के लिए इस क्षेत्र का लक्ष्य 60845 करोड़ रुपये है जबकि वर्ष 2017-18 में यह 49775 करोड़ रुपये था। इस क्षेत्र से करीब 8,13,759 नये रिटर्न प्राप्त हुए हैं और चालू वित्त वर्ष के लिए लक्ष्य 10.13 लाख का है।”
बीते वर्ष इस क्षेत्र में 36.1 लाख करदाता थे। एक सवाल का जवाब देते हुए चौधरी ने बताया कि सैलरीड इप्लॉइज कैटेगरी के तहत वर्ष 2018 में शहर में काम करने वाली महिला ने इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर से करीब 30 करोड़ रुपये की सैलरी हासिल की है। इसमें से 30 फीसद हिस्से पर टैक्स लगाया गया।
बेनामी प्रॉपर्टी ट्रांजैक्शन एक्ट के तहत लगभग 83 प्रॉपर्टी जब्त की जा चुकी हैं। साथ ही ब्लैक मनी एक्ट, 2015 के अंतर्गत जून 2018 के अंत तक 108 मामलों में नोटिस भी जारी किया गया था। यह जानकारी आयकर विभाग ने एक प्रेस रिलीज में दी है।
बीते वर्ष आयकर अधिकारियों ने 40.95 करोड़ रुपये जब्त किये थे। इस साल अब तक 14.28 करोड़ रुपये जब्त किये जा चुके हैं। रिलीज में बताया गया है कि वर्ष 2017-18 में अघोषित आय 1166.97 करोड़ रुपये के स्तर पर थी जो इस साल अब तक 285.70 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गई है।