Thursday , October 10 2024

आयकर विभाग के हत्थे चढ़े आप विधायक करतार सिंह

kartar-singh-tanwar_650x400_61462713139नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के छतरपुर से विधायक करतार सिंह तंवर के घर-दफ्तर और फार्म हाउस पर आयकर विभाग ने बुधवार सुबह छापेमारी की है। आयकर विभाग के अधि‍कारी सुबह साढे़ आठ बजे विधायक के आवास पहुंचे। दिल्ली में 11 जगहों पर आयकर विभाग सर्च ऑपरेशन कर रहा है, जिसमें करीब सौ से अधि‍क अधि‍कारी लगे हुए हैं। विधायक से आयकर अधिकारियों ने उनके आवास पर पूछताछ की। करतार सिंह तंवर की 20 कंपनियां हैं, जो जांच के दायरे में हैं।

इस छापेमारी के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा “आईबी, सीबीआई, इ़डी सबको लगाया हुआ है। मेरा निवेदन है कि सबको अलग से भर्ती कर ले इस काम के लिए। दिल्ली पुलिस को सुरक्षा का इंतजाम रखना चाहिए। रेप, चोरी डकैती हो रही है। दिल्ली की जनता से पूछिए अगर आसानी से एफआईआर हो जाए। एक ही तरीका है अगर उसके आगे आप का नेता लिख दिया जाए।”

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com