Wednesday , September 11 2024

आरा में व्यवसाई की गोली मारकर हत्या

araआरा। आरा में शनिवार की सुबह एक व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। वह सुबह घर से दुकान जाने के लिए निकले थे, तभी रास्ते में उन्हें गोली मार दी गयी। गोली लगने के बाद मुन्ना (42) को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। आरा के न्यू बाबू बाजार मोहल्ले के रहनेवाले जनमेजय साईं उर्फ मुन्ना साईं की जैन स्कूल के पास रेडीमेड कपड़े और स्टेशनरी की दुकान है।इस मामले में अभी एफआईआर नहीं हुई है। हालांकि घटना के बाद एसपी क्षत्रनील सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार, अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही अपराधी गिरफ्तार किए जाएंगे।एक दिन पहले पंखा बनाने को लेकर बिजली मिस्त्री रविंद्र उर्फ नेपाली से मुन्ना का विवाद हो गया था। इस दौरान दोनों में झड़प भी हुई थी। इससे गुस्साया नेपाली अगले दिन सुबह अपने दो भाइयों के साथ मिलकर व्यवसायी पर हमला कर दिया। बात बढ़ने पर नेपाली के छोटे भाई सोनू ने मुन्ना साईं के सीने में गोली मार दी और फरार हो गए।आरा के गांगी घाट पर मुन्ना का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com