मुंबई। अभिनेत्री आलिया भट्ट को ट्विटर पर फॉलो करने वाले लोगों की संख्या 90 लाख के आंकड़े को पार कर गई। अभिनेत्री इससे बेहद खुश हैं। आलिया ने ट्वीट किया, “आप लोगों के प्यार के लिए धन्यवाद। 90 लाख लोगों का प्यार सच में अभिभूत करने वाला है।
हमेशा मनोरंजन और खूब सारा प्यार बिखेरने की उम्मीद करती हूं।”फिल्मकार महेश भट्ट और अभिनेत्री सोनी राजदान की बेटी आलिया (23) ने बाल कलाकार के रूप में थ्रिलर फिल्म ‘संघर्ष’ में संक्षिप्त भूमिका निभाया था। बड़ी होने पर उन्होंने करन जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ से सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुन धवन के साथ फिल्मी दुनिया में कदम रखा। आपको बता दें कि आलिया भट्ट जल्द ही गौरी शिंदे की फिल्म ‘डियर जिंदगी’ में शाहरुख खान के साथ दिखाई देंगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal