पॉपुलर सीरियल ‘तारा’ की राइटर और प्रोड्यूसर विंटा नंदा ने जैसे ही ‘संस्कारी’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए अपने साथ हुए सेक्शुअल हैरेसमेंट का जिक्र किया। आरोप सीधे बाबूजी के नाम से फेमस आलोक नाथ पर लगे। विंटा नंदा ने सोशल मीडिया पर सारी आपबीती सुनाई। इन्हीं आरोपों के बीच टीवी शो ‘तारा’ की लीड एक्ट्रेस नवनीत निशान का पुराना इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है। 

इस इंटरव्यू में उन्होंने लीड एक्टर पर शराबी होने के आरोप लगाए थे। नवनीत का 1994 का इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसके मुताबिक उन्होंने आलोक नाथ पर 1 करोड़ रुपए का मुकदमा ठोका था। दरअसल एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में ‘तारा’ के लीड एक्टर आलोक नाथ ने नवनीत को ड्रग यूजर कहा था। इस पर कार्रवाई करते हुए नवनीत ने आलोक नाथ पर मुकदमा ठोका था।
जब एक्ट्रेस ने मुझसे शिकायत की तो मैंने आलोक नाथ को शो से बाहर निकालने का फैसला लिया। हमें उसके साथ एक आखिरी शॉट की जरूरत और उसके बाद उसे शो से बाहर करने का प्लान था। लेकिन इस सब की जानकारी आलोक को हो गई और वो सेट पर शराब पीकर आया। शूटिंग शुरू हुई और जैसे ही कैमरा रोल हुआ तो वह हमारी लीड एक्ट्रेस के साथ बहुत क्रूरता से पेश आया, तब नवनीत ने उसे थप्पड़ जड़ कर दिया।
उस वक्त नवनीत का आलोक नाथ की पत्नी और शो की कॉस्ट्यूम कोआॉर्डिनेटर से भी झगड़ा हुआ था। नवनीत का कहना था कि ड्रग यूजर होने के आरोप पूरी तरह झूठे हैं। उन्होंने कहा था, मैं आठ सालों की कड़ी मेहनत से आज इस मुकाम पर पहुंची हूं, मैं नहीं चाहती कि कोई बेवकूफ शराबी ये सब बर्बाद कर दे। इसके बाद नवनीत ने आलोक नाथ के साथ काम करने से मना कर दिया था।
बॉलीवुड में आलोक नाथ की छवि आदर्शवान व्यक्ति की है। वह ज्यादातर पिता का रोल निभाते हुए परदे पर देखे गए लेकिन अब उन पर भी यौन शोषण का आरोप लगा है। हालांकि इस पर आलोक नाथ का भी बयान सामने आ गया है। उन्होंने कहा है- ‘मैं विंटा को अच्छे से जानता हूं। इस समय इस मामले पर मैं चुप ही रहना चाहूंगा। उन्हें अपने विचार रखने का पूरा हक है। समय आने पर सही बात अपने आप सामने आ जाएगी। अभी इस बात को पचाने की कोशिश कर रहा हूं। बाद में इस पर कुछ कहूंगा।’
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal