बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस जल्द ही अपने रिश्ते को एक नया नाम देने वाले हैं. निक और प्रियंका ने अगस्त में सगाई कर अपने रिलेशनशिप की ऑफिशियल घोषणा की थी और अब ऐसा सुनने में आया है कि ये कपल इसी साल 1 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध सकता है. निक और प्रियंका एक-दूसरे के परिवारवालों से भी काफी ज्यादा घुल-मिल गए हैं. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर की है जिसमें ये साफ तौर से साबित हो रहा है कि निक और प्रियंका एक-दूसरे के परिवारवालों के कितना करीब हैं.

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं निक प्रियंका के भतीजा के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इस क्यूट फोटो से नजरें हटाना भी मुश्किल हो रहा है. जितने प्यार से निक प्रियंका के भतीजा को देख रहे हैं उतने ही प्यार से उनका भतीजा भी निक को देख रहा है. इस फोटो को शेयर कर प्रियंका ने अपने अपने भतीजे और बू दोनों को ही क्यूट कहा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि- ‘Nephew and boo… you r so cute!’

निक और प्रियंका के भतीजे की ये क्यूट तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. प्रियंका भी पहले कई बार अपने भतीजे के साथ फोटो शेयर कर चुकी हैं. आपको बता दें शादी से पहले ही प्रियंका ने अपने होने वाले पति निक के लिए करवा चौथ का व्रत भी रखा था. प्रियंका ने एक फोटो शेयर किया था जिसके साथ उन्होंने लिखा था कि- ‘चांद छुपा बदल में…’ इस तस्वीर को देखकर ये साफ़ तौर से जाहिर हो रहा था कि प्रियंका अपने व्रत खोलने के लिए चांद निकलने का बेसब्री से इंतजार कर रहीं थीं
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal